24 C
en

Ballia: फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करने वाला और गवाह गिरफ्तार


थाना कोतवाली पुलिस द्वारा फर्जी दस्तावेज के साथ जमीन को बेचने वाले 2 अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
महिला शिकायतकर्ता ने लिखित शिकायत दर्ज करायी कि वह अपने घर के बगल की जमीन का बैनामा कराने के लिए 120000.00 मे हमारे ही गांव के कृष्णा यादव पुत्र लक्ष्मण यादव द्वारा कराने के लिए तय की। आज दिनांक 05/10/24 को रजिस्ट्री आफिस बलिया हमें रजिस्ट्री कराने के लिए बुलाया और रजिस्ट्री आफिस के कैम्पस के दस्तावेज तैयार कराया जिसमे 41500.00 का स्टाम्प खरीदारी कराया जिसका रकबा 41/2 दि0 बताया और हम उक्त कृष्णा यादव के विश्वास में आकर हस्ताक्षर की उसके बाद सब रजिस्ट्रार कार्यालय मे पेश हुआ तो पता चला कि विक्रेता राम सुन्दर राय पु0 दीनानाथ राय निवासी व पो0 कपुर जिला सोनभद्र जिसका आधार फर्जी निकला और वह व्यक्ति जमीन का मालिक बनकर फर्जी तरीके से बैनामा कर रहा था, जाँच के दौरान उक्त फर्जी व्यक्ति का सही आधार कार्ड मनोहर पुत्र बनारसी (बगरसी) आर्य नगर बैना जि0- बलिया के नाम से है । उक्त प्रकरण कृष्णा यादव और गवाह गौरी शंकर पुत्र सरजू निवासी चितबड़ागांव जि0 बलिया और भीम सिंह द्वारा हमारा पैसा लेकर फर्जी करा रहे थे । जब पुरा प्रकरण संज्ञान मे आया तो हमने फर्जी वैनामा होने से रोक दी। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गयी ।

थाना कोतवाली के 0उ0नि0 ज्ञानचन्द्र शुक्ला मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 504/2024 धारा 138(4), 319(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण  गौरी शंकर पुत्र सरजू निवासी व थाना चितबड़ागांव और मनोहर राम पुत्र बनारसी राम निवासी आर्य नगर बैना थाना फेफना जो जमीन की फर्जी मालिक बनकर धोखाधड़ी करके फर्जी रजिस्ट्री कराने का काम करता है को गिरफ्तार किया गया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment