Ballia: अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने वाली सामग्री के साथ एक गिरफ्तार
रेवती पुलिस द्वारा एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 30 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने वाली सामग्री बरामद व अभियुक्त के निशानदेही पर लगभग 500 ली0 लहन को किया गया नष्ट।
मुखबीर खास की सूचना पर 01 नफर अभियुक्त *मदन पासवान पुत्र स्व0 हरिचरन पासवान नि0 भाखर थाना रेवती जनपद बलिया उम्र 32 वर्ष को बुझावन बाबा के चबूतरे के पास से समय लगभग 17.00 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त कब्जे से 02 अदद प्लास्टिक के जरिकैन में 30 लीटर अवैध अपमिश्रित नाजायज कच्ची शराब व शराब में तीव्रता बढ़ाने वाली सामाग्री एक अदद प्लास्टिक के झोले में 300 ग्राम नमक 500 ग्राम यूरिया 300 ग्राम नौसादर 500 ग्राम फिटकिरी बरामद हुई । अभियुक्त के निशानदेही पर अभियुक्त के घर के पास से लगभग 500 ली0 कच्ची शराब की लहन को मौके से नष्ट किया गया । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं कच्ची शराब में नौशादर फिटकरी ,यूरिया, नमक आदि मिलाकर बेचता हूँ इन चीजो को कच्ची शराब में मिलाने से यह शराब और बढिया नशा करती है । इसका बहुत बढ़िया दाम भी मिल जाता है । यह बेचकर मैं अपने परिवार का पालन पोषण करता हूँ । अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मदन पासवान पुत्र स्व0 हरिचरन पासवान नि0 भाखर थाना रेवती जनपद बलिया के विरुद्ध मु0अ0स0 421/2024 धारा 60 (1) EX ACT व 274/275 बी0एन0एस0 थाना रेवती जनपद बलिया पंजीकृत कर न्यायिक हिरासत में मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया।
Post a Comment