24 C
en

Ballia: मेरी ही जमीन पर पीएम आवास बनने से रोक रही पुलिस और प्रशासन, पीड़ित ने लगाई गुहार

एक तरफ सरकार गरीबो को पीएम आवास योजना के तहत घर बनवाने के लिए रुपये दे रही है वही दूसरी तरफ एक परिवार योजना का लाभ मिलने के बाद भी आवास नही बनवा पा रहा है। दरअसल मामला बलिया के बेल्थरा रोड कस्बा का है। पीड़ित अर्जुन कुमार ने बताया कि प्रशासन और पुलिस के उदासीनता के कारण हमारा आवास नही बन रहा बताया मेरे बाबा स्व० हीरा पासी ने 1984 में सीताराम से 8 डिसमिल जमीन खरीदी थी जो मौके 7.70 डिसमिल जमीन है। जिसके चारों तरफ बाउंड्री निर्माण कर पूरा परिवार रहता है। बताया 2015 में मेरी ही जमीन में से दो डिसमिल दिख कर पुनः जमीन को सीताराम के द्वारा पवन कुमार गुप्ता और बजरंग कुमार गुप्ता को बेच दिया गया जिसके बाद ये लोग मौके पर कब्जा करने पहुंचे तो हम लोगो के द्वारा कब्जा नही करने दिया गया जिसके बाद मामला स्थानीय चौकी पर पहुंचा जहां हल्का लेखपाल भी पहुंचे और जमीन का कागजात देंखने मौका मुआयना करने के बाद मेरे पक्ष में रिपोर्ट लगाते हुए लिखा। जिसके बाद प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत  हम तीन भाइयों को आवास बनाने के लिए पैसा मिला लेकिन विपक्षी के द्वारा विवाद उत्तपन्न कर आवास बनाने नही दिया जा रहा है। इस मामले में कई बार डीएम,एसडीएम से भी गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है बताया विवादित दो डिसमिल जमीन पर कोर्ट से स्थगन आदेश लिया गया था जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। बताया पूर्व में एसडीएम ने आदेश करते हुए निर्माण करने की अनुमति दी थी जिसकी जानकारी पुलिस को भी दे दिया गया। बावजूद स्थानीय प्रशासन और पुलिस से मिलीभगत कर मेरा आवास निर्माण होने से रोका जा रहा है। आवास समय से निर्माण नही होने से अब आवास का  पैसा सम्बन्धित विभाग के द्वारा वापस मांगा जा रहा है। बताया सब कुछ मेरे पक्ष में होने के बाद भी मुझे मेरे जमीन पर पीएम आवास नही बनने दिया जा रहा है जिसके कारण मेरा पूरा परिवार प्रताड़ित है। डीएम कार्यालय पहुंचे अर्जुन ने थक हार कर मीडिया के कैमरे पर डीएम,एसपी और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगायी है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment