24 C
en

Ballia: मकान मालिक पर लगा किरायेदार की दुकान में डाका डालने का आरोप, हो गया विवाद



बलिया: शहर कोतवाली क्षेत्र कासिम बाजार इलाके में एक मकान मालिक और किरायेदार के बीच किराएदारी दुकान को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। किरायेदार का अपने ही मकान मालिक पर आरोप है कि मकान मालिक ने हमारे दुकान का ताला तोड़कर कर दुकान में रखा सारा सामान गायब कर दिया है वही इस मामले पर मकान मालिक का कहना है कि ये हमारे किराएदार नही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। दरअसल मकान मालिक वरुण कुमार पांडेय का कहना है कि दुकान दिलीप जायसवाल को बिना किराएनामे का बहुत साल पहले दिया गया था आरोप लगाया कि दिलीप ने किसी और को दुकान बिना मेरे इजाजत के किराए पर दे दिया और किराया लेने लगा, जिसके बाद मेरे द्वारा आपत्ति की गई तो दिलीप के द्वारा जिसे दुकान को किसी और को दिया गया था वो दुकान खाली कर के चला गया जिसमें मेरे बेटे ने चाय की दुकान की है जिसमे मेरी जीविका चल रही है। आरोप है कि दिलीप जायसवाल के द्वारा दबंगई कर दुकान कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है कहा जब कोई किरायेदार ही नही तो फिर मुझे क्यों प्रताड़ित किया जा रहा है। दिलीप जायसवाल की पत्नी ने बताया कि मैं यहां सिलाई का काम करती थी कुछ घरेलू कारण से दुकान लगभग डेढ़ माह से बंद थी मेरे दुकान में लाखों का सामान था जो मकान मालिक के द्वारा ताला तोड़कर गायब कर दिया गया है। आप को बताते चले कि दिलीप जायसवाल की एक बर्तन की दुकान लोहापट्टी रोड में भी है वही कासिम बाजार में वरुण पांडेय जी के मकान में बने एक दुकान को अपना बताते हुए खुद को किराएदार बता रहे है वही मकान मालिक पाण्डेय जी दिलीप जायसवाल को अपना किरायेदार नही मानते है। बहरहाल खुद को किरायेदार बता रहे दिलीप जायसवाल ने कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई है और मकान मालिक पर डकैती का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। वही मकान मालिक ने खुद को असहाय और प्रताड़ित बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है बताया गया कि दुकान को लेकर न्यायालय में कोई मुक़दन दायर नही है। बहरहाल मामला में कितनी सच्चाई है ये तो जांच का विषय है। 
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment