Ballia: डीएम ने अधिकारियों की कसी पेंच, पढ़े पूरी खबर
जिलाधिकारी ने ददरी मेला के प्रबंधन एवं व्यवस्था तथा कार्तिक पूर्णिमा स्नान के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक
संपूर्ण मेला क्षेत्र में विद्युत के कारण किसी भी प्रकार की दुर्घटना न होने पाए
सभी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय, नदी में डूबने की कोई भी घटना न होने पाए
जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में ददरी मेला वर्ष-2024 के प्रबंधन एवं व्यवस्था तथा मेला क्षेत्र व कार्तिक पूर्णिमा स्नान के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों से ददरी मेला को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अब तक की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सभी नोडल अधिकारी सौंपे गए कार्यों/दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय, लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर से कहा कि पशु मेला भूमि का चिन्हांकन कार्य आज पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने अधिशासी अधिकारी व जिला पंचायतराज अधिकारी को संपूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता,विद्युत से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि संपूर्ण मेला क्षेत्र में विद्युत के कारण किसी भी प्रकार की दुर्घटना न होने पाए। उन्होंने ददरी मेला एवं कार्तिक पूर्णिमा स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को मेला क्षेत्र में सभी आवश्यक सेवाओं से युक्त एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशु चिकित्साधिकारियों की ड्यूटी लगाकर ददरी पशु मेला से संबंधित सभी कार्यवाही जिम्मेदारीपूर्वक क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य राजस्व अधिकारी को आवश्यकतानुसार आसपास के जनपदों से मोबाइल शौचालय की मांग के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारतेंदु मंच सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर बनाया जाय तथा मंच की सजावट पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मेला क्षेत्र का भ्रमण कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला का आमंत्रण-पत्र समय से संबंधित को वितरित/भेज दिया जाय। उन्होंने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को जनपद में ट्रैफिक व्यवस्था और बेहतर करने के निर्देश देते हुए कहा कि सड़क पर वाहन खड़ी पाए जाने पर चालान किया जाय तथा सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटवाया जाय।
बैठक में आपदा विशेषज्ञ श्री पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि ददरी मेला एवं कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर सुरक्षा के दृष्टिगत 50 आपदा मित्र, 10 गोताखोर, पंजीकृत 19 नाव, एसडीआरएफ की टीम तथा प्रत्येक नाव पर लाइफ जैकेट की उपलब्धता रहेगी, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए की नदी में डूबने की कोई भी घटना न होने पाए। बैठक में रेलवे के अधिकारी ने बताया कि पांच अतिरिक्त पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी तथा नियमित ट्रेनों का भी ठहराव आवश्यकतानुसार स्टेशनों पर किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर ने कहा कि ददरी मेला एवं कार्तिक पूर्णिमा स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि वे अधिकारी अपनी ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहे। बैरिकेडिंग, बैरियर एवं साइनेज लगाए जाने का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाय।
Post a Comment