24 C
en

Ballia: युवक पर चाकू से हमला, गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित

नगरा: फिर एक बार बलिया में चाकूबाजी का मामला आया है। भीमपुरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत तड़़वा चट्टी पर एक युवक पर चाकू से हमला कर बदमाशों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों की मदद से घायल किशन राजभर उर्फ टेल्हू 22 पुत्र राम अवध राजभर (निवासी थाना उभांव) को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरान्त जिला अस्पताल मऊ रेफर कर दिया गया।पुलिस के मुताबिक डॉक्टर द्वारा घायल की हालत सामान्य बताया गया है। क्षेत्राधिकारी रसड़ा फहीम कुरैशी ने बताया कि परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment