24 C
en

Ballia: ददरी मेला और कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सूचना जारी, पढ़े पूरी ख़बर क्या है तैयारी


बलिया: ददरी मेला-2024 के प्रबन्धन एवं व्यवस्था तथा मेला क्षेत्र व स्नान घाट के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न की गयी, जिसमें संबंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहें। उक्त बैठक में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था, तट सुरक्षा एवं प्रबन्धन, स्वच्छता, पेयजल, विद्युत, चिकित्सा व्यवस्था, खाद्य सुरक्षा, पार्किंग एवं आवागमन व्यवस्था, मार्ग/मंच कार्यक्रम स्थल, अग्निशमन, मनोरंजन/दुकान, वी0आई0पी0/ वी0वी0आई0पी0 प्रोटोकाल आदि विषय पर चर्चा की गयी। जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा निम्न निर्देश दिये गये-
1- पुलिस अधीक्षक महोदय को सभी संबंधित विभाग आज ही अपना ड्यूटी लिस्ट उपलब्ध करा दें ताकि पुलिस अधीक्षक अपना बुकलेट तैयार कर सकें एवं बैरियर, बैरिकेटिंग का कार्य 31.10.2024 तक पूर्ण हो जाय। ददरी मेला में जिसकी भी ड्यूटी लगी है वो मौजूद रहें और जायजा लेते रहें।  
2- ददरी मेला-2024 की तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक नाव पर लाइफ जैकेट की उपलब्धता रहे, कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसकी पूरी व्यवस्था कर ली जाय। 
3- जिलाधिकारी महोदय द्वारा साफ-सफाई पर रोष व्यक्त करते हुए बताया गया कि साफ-सफाई एवं कूड़े के अम्बार का समाचार प्रतिदिन समाचार पत्र में मिल रहा है। पूरे मेला क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत सफाई कर्मचारियों का रोस्टर बनाकर 8-8 घण्टे का शिफ्टवाईज ड्यूटी लगाकर सफाई कराया जाय एवं सुबह-सायं कूड़े का उठान/निस्तारण कराया जाय। सभी खाने-पीने वाले दूकानों के सामने कूडे़दान की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाय। इसके अतिरिक्त पूरे मेला क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत फ्लैक्स बोर्ड, बैनर आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय। मुख्य स्नान पर मार्ग एवं रेलवे स्टेशन के पास मोबाईल शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था की जाय और यदि मोबाईल शौचालय की कमी हो तो पास के जनपद यथा-आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गाजीपुर आदि को पत्र प्रेषित कर उपलब्ध करा लिया जाय। 
4- मेला क्षेत्र में हैण्डपम्प लगाये जाने सम्बन्धी प्रक्रिया को मेला/मुख्य स्नान से पूर्व प्रत्येक दशा में पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त पीने योग्य स्वच्छ पेयजल हेतु पूरे मेला क्षेत्र में जगह-जगह स्थल चिन्हित कर पानी टैंकर सम्बन्धित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर तैनात किया जाय। और यदि पानी टैंकर की कमी हो तो पास के जनपद यथा-आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गाजीपुर आदि को पत्र प्रेषित कर उपलब्ध करा लिया जाय।  
5- मेला क्षेत्र में सम्पूर्ण लाईट व्यवस्था की तैयारी 13.11.2024 पूर्ण कर चेक कर ली जाय ताकि 14/15.11.2024 को कोई असुविधा न होने पायें एवं विद्युत के कारण कोई दुर्घटना नही होनी चाहिए, कही कोई तार लटकती हुयी नही पायी जानी चाहिए।  
6- मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया को निर्देशित किया गया कि चिकित्सकों की जहां जहां तैनाती की गयी है उनकी उपस्थिति की आकस्मिक निरीक्षण भी की जाये साथ ही चिकित्सकों की सूची उपलब्ध करायी जाये। मुख्य स्नान के दिन मोबाइल चिकित्सा टीम भी जीवन रक्षक औषधियों के साथ चक्रमण करती रहेंगी। मुख्य स्नान घाट पर एवं मेला और स्नान मार्ग पर 108 न0 (आकस्मिक सेवा) की एम्बुलेंस चारों तरफ भ्रमण करती रहें, और ए0एल0ए0 व आॅक्सीजन आदि को चेक करके सारी व्यवस्था पूर्ण कर ली जाय। 
7- ददरी मेला-2024 में खाने-पीने वाली वस्तुओं पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अधिकारी द्वारा विशेष ध्यान दिया जाय तथा अकारण किसी दुकानदार को परेशान न किया जाय एवं स्वच्छता हेतु समस्त दुकानों पर कूड़ेदान की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय एवं मेले का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि सड़े-गले समानो का प्रयोग न हो। 
8- मुख्य स्नान पर्व के दिन अधिक भीड़ की सम्भावना को देखते हुए सिकन्दरपुर से आने वाले यात्रियों के लिये बहादुरपुर पुल के पास तथा रसड़ा से आने वाले यात्रियों के लिये माल्देपुर मोड़ व बांसडीह से आने वाले यात्रियों के लिये मंडी समिति के पास एवं बैरिया की तरफ से आने वाले यात्रियों के लिये कदम चैराहा से आगे पिपरा ढ़ाले पर पार्किंग की व्यवस्था के संबंध में जायजा लिया गया और यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया कि कही भी गाड़ी पार्किंग न हो इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाय। जहां पार्किंग स्थल बने वही गाड़ी पार्किंग करायी जाये एवं पार्किंग के नाम पर कोई अवैध वसूली न हो इसका ध्यान रखा जाय। पार्किंग का चिन्हांकन आजकल में पूर्ण कर ली जाय। 
9- मुख्य स्नान पर्व कार्तिक पूर्णिमा के दिन घाटों पर कीचड़ आदि के होने के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में पुआल आदि की व्यवस्था की जाय। स्नान मार्ग पर जहां से बालू प्रारम्भ होता है उस पर चक्कर प्लेट लांिकंग के साथ पहले से ही बिछा दिये जाये। स्नान मार्ग पर साफ-सफाई व रास्ते के पास लगे कूड़े के ढे़र को हटाकर उस स्थान आवश्यक कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाय ताकि वहां से दुर्गन्ध न आयें एवं फागिंग भी समय-समय से करायी जाय। 
10-पशु मेला के संबंध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बलिया को निर्देशित किया गया कि जितने भी पशु मेले में आये उनका रजिस्ट्रेशन कराया जाय। रजिस्ट्रेशन होने से मेले में कितने पशु आ रहे है इसकी जानकारी होगी और सुरक्षा के दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है एवं यह भी सुनिश्चित करें कि वर्तमान में पशुओं में कोई बिमारी तो नही चल रही है।  
11- मुख्य अग्नि शमन अधिकारी, बलिया को निर्देशित किया गया कि ददरी मेला-2024 में सुरक्षा के दृष्टि से समस्त प्रकार की तैयारी जैसे पानी की उपलब्धता (पानी भरा टैंकर) आदि पहले से तैयार रखें।
12- वी0आई0पी0/वी0वी0आई0पी0 प्रोटोकाल व्यवस्था में जिन अधिकारीगण की ड्यूटी लगायी गयी है, वह अधिकारीगण द्वारा यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि ददरी मेला-2024 में वी0आई0पी0/ वी0वी0आई0पी0 प्रोटोकाल व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हों।
13- मंच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध में निर्देशित किया गया कि कौन सा कार्यक्रम कब होगा यह आज ही सुनिश्चित कर ली जाय। मंच के आस-पास फागिंग भी करायी जाय, एवं लाइट की अच्छी व्यवस्था हो, मंच का सजावट आदि का ध्यान रखा जाय। मंच के बीच में गैलरी हो और गैलरी के दोनो तरफ प्रत्येक बाक्स में 500 कुर्सियों की क्षमता हो और प्रत्येक बाक्स के बगल में एल0ई0डी0 टी0वी0 लगाई जाय ताकि मंच का कार्यक्रम टी0वी0 पर भी देखे जा सके।  
उक्त के अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों के सर्वमान्य एवं महत्वपूर्ण सुझावों के दृष्टिगत मेले की व्यवस्था को सुदृढ एवं अत्यन्त सुविधाजनक बनाने एवं मेले व स्नान घाट तक आने जाने वाले रास्तोें का सुधार जो प्रारम्भ कर दिया गया है उसेे शीघ्र पूर्ण करा ली जाय। कार्य योजना बनाकर नियमित रूप से शाम के समय फागिंग एवं जलभराव वाले स्थानों पर एन्टी लार्वा स्पे्र का छिडकाव कराया जाय।
अन्त में शुभ कामनाओं के साथ बैठक की कार्यवाही सधन्यवाद समाप्त करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया ददरी मेला-2024 में औचक निरीक्षण/भ्रमण करते रहें।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment