24 C
en

Ballia: नवरात्र अभियान के दूसरे दिन खाद्य विभाग की टीम ने लिये दस नमूने


बलिया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के प्रवर्तन टीम ने नवरात्र अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को बैरिया तहसील के बाजारों में व नगर पालिका बलिया के क्षेत्र में जमकर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने संदेह होने पर किसमिश, सिंघाड़ा का आटा, साबूनदाना, सेघानमक, पेड़ा, मूंगफली का दाना के कुल दस नमूने लिये। 
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में टीम ने बैरिया तहसील के बहादुरपुर, शिवनराय का टोला, खाकी बाबा का पोखरा, महाराज जी की मठिया व नगर पालिका बलिया के कटहल नाला के पास  किसमिश, सिंघाड़ा का आटा, साबूनदाना, सेघानमक, पेड़ा, मूंगफली का दाना के दस नमूने लिये। सभी नमूनों को सम्बन्धित दुकानदारों के सामने ही सीलबन्द किया गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार, धर्मराज शुक्ल, अनिल कुमार, ओमप्रकाश यादव, राकेश, अखिलेश कुमार मौर्या व सतीश कुमार सिंह थे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment