24 C
en

Ballia: ऐसे बनती है जानलेवा देशी शराब, ग्रामीणों के सहयोग से कारखाने का भंडाफोड़



बलिया: थाना बांसडीह पुलिस द्वारा 20 हजार लीटर लहन को नष्ट किया गया व प्लास्टिक के 02 ड्रम में कुल 100 लीटर नाजायज अपमिश्रित देशी शराब, व मौके से शराब बनाने के उपकरण के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ग्रामवासियों से प्राप्त सूचना के आधार पर अवनीनाथ मन्दिर गेट से जाने वाले मार्ग पर पगडण्डी मार्ग से होते हुये सुरहाताल राजपुर में दविश देते दिया, मौके से 20 हजार लीटर लहन को नष्ट किया गया एवं प्लास्टिक के दो ड्रम में कुल 100 लीटर नाजायज अपमिश्रित देशी शराब, व शराब बनाने के उपकरण- यूरिया 2 किग्रा, नौसादर 2 किग्रा, फिटकरी 2 किग्रा, डीएपी 05 किग्रा0, 300 लीटर की प्लास्टिक की टंकी 06 अदद, 200 लीटर प्लास्टिक की टंकी 04 अदद, 15 लीटर प्लास्टिक के डिब्बे 12 अदद, 35 लीटर प्लास्टिक की जरिकेन 01 अदद, 25 लीटर प्लास्टिक की जरिकेन 01 अदद, लोहे के बड़े ड्रम 04 अदद, घरेलू सिलेण्डर 03 अदद, लोहे के गैस चूल्हे 03 अदद, रेगुलेटर मय पाइप 03 अदद, डेकची (पतीला) 03 अदद, पतनारी ( पतीला मध्य से कटा हुआ) 05 अदद, लकड़ी की नाव (डोंगी) रंग काला बरामद किया गया तथा मौके से एक अभियुक्त पिन्टू कुमार बिन्द पुत्र सेजनाथ बिन्द निवासी राजपुर थाना बांसडीह को गिरफ्तार किया गया। जबकि 15-20 व्यक्ति नदी के रास्ते नाव से फरार हो गये।

पूछताछ विवरण- अभियुक्त से मौके से भागने वालों के सम्बन्ध मे पूछा गया तो बताया कि 1. शिवम उर्फ तारकेश्वर पुत्र सुग्रीम बिन्द 2. अजय बिन्द पुत्र सुग्रीम बिन्द 3. सुग्रीम बिन्द पुत्र सुरुज बिन्द 4. अन्धिया देवी पत्नी सुग्रीम बिन्द 5. जस्वंत बिन्द पुत्र काशीनाथ बिन्द 6. लालटून बिन्द पुत्र रामायण बिन्द 7. लक्ष्मिना बिन्द पत्नी लालटून बिन्द 8. बिजय बहादुर पुत्र बैजनाथ बिन्द 9. सरिता देवी पत्नी विजय बहादुर बिन्द 10. भरत बिन्द पुत्र शिवदत्त बिन्द 11. कृष्णा बिन्द पुत्र स्व0 परशुराम 12. छाया पत्नी सन्तोष बिन्द 13. रामाकान्त बिन्द पुत्र श्री बिन्द 14. लालबाबू पुत्र श्रीबिन्द 15. जय प्रकाश पुत्र कपिलदेव निवासीगण राजपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया व कुछ अन्य व्यक्ति मौके से भाग गये, सभी हमारे साथ आसवन विधि से अपमिश्रित कच्ची शराब बनाते हैं , शराब की लहन में गुड़, महुआ, कच्ची शराब की तीव्रता बढाने के लिए उसमें नौसादर, यूरिया, फिटकिरी, डी0ए0पी0 खाद लहन में मिलाकर सड़ाकर लहन के द्वारा कच्ची शराब बनायी जाती है । खेत के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि यह खेत सोनू पाण्डेय पुत्र लल्लन पाण्डेय, नन्दलाल पाण्डेय पुत्र दयाशंकर पाण्डेय, अनूप कुमार पाण्डेय पुत्र कालिका प्रसाद पाण्डेय तथा लल्लू पाण्डेय पुत्र सर्वानन्द पाण्डेय निवासीगण मैरीटार थाना बांसडीह बलिया का है इन्ही लोगों ने अपना खेत हम लोगों को कुछ रुपया पर दिया है, तथा ये हमारे साथ अवैध शराब के निष्कर्षण में भी लिप्त हैं।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment