24 C
en

Ballia: छिनैती करने वाले दो गिरफ्तार, कब्जे से मिला मौत का सामान


बलिया: थाना सहतवार पुलिस द्वारा छिनैती/लूट से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से छिनैती की गयी 01 मंगलसूत्र पीली धातु व 01 ज्यूतिया मंगलसूत्र सफेद धातु तथा घटना में प्रयुक्त 01 मो0सा0 होण्डा शाइन, 01 अवैध तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस तथा 1 नाजायज चाकू बरामद।

पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के  विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह महोदय श्री प्रभात कुमार व थानाध्यक्ष सहतवार के कुशल नेतृत्व में थाना सहतवार पुलिस  को मिली सफलता।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि दिनांक 01.10.2024 को सायंकाल बलेउर गौरा नहर पटरी पर महिला चाँदनी के गले से एक अदद मंगल सूत्र पीली धातु व एक अदद ज्यूतिया मंगलसूत्र सफेद धातु छीने जाने पर प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 251/2024 धारा 309/111 BNS थाना सहतवार जनपद बलिया पंजीकृत हुआ था जिसके क्रम में आज दिनांक 03.10.2024 को उ0नि0 प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, उ0नि0 श्री दुर्गेश गौड, कां0 राजकुमार, कां0 राजेश मौर्य के क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर उक्त घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तगणों को मूखबीर खास की सूचना पर बघाव जाने वाली सड़क वन विभाग के पास स्थित पुलिया के पास 02 नफर अभियुक्तगण 1. राज प्रताप यादव पुत्र देवनाथ यादव निवासी वशिष्ठ नगर प्लाट ग्राम सभा झरकटहा थाना रेवती जनपद बलिया 2. रोहित यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी वशिष्ठ नगर प्लाट ग्राम सभा झरकटहा थाना रेवती जनपद बलिया* को समय करीब 04.05 बजे भोर में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से सम्बन्धित लूटी गयी 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातु व 01 अदद ज्यूतिया मंगलसूत्र सफेद धातु तथा घटना में प्रयुक्त 01 अदद मो0सा0 होण्डा शाइन नं0 UP60AV7113, 01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .303 बोर तथा 01 अदद नाजायज चाकू बरामद की गयी । बरामद के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा.न्यायालय रवाना किया गया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment