24 C
en

Ballia: चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार


बलिया: थाना भीमपुरा पुलिस द्वारा चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार। मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल के साथ बाहरपुर स्थित नेवादा पुलिया पर खड़ा है व कहीं जाने के फिराक मे है अगर जल्दी किया जा तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर थाना भीमपुरा पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर उस व्यक्ति को मोटरसाइकिल के साथ मौके पर ही पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली  गयी तो उसने अपना नाम सिन्टू बनवासी पुत्र मनोज  बनवासी निवासी शमसाबाद थाना रानीपुर जनपद मऊ उम्र करीब 22 वर्ष बताया। जामा तलाशी से उसके पास से 01 मोटर साइकिल सुपर स्पेलेन्डर काले रंग की जिस पर बैंगनी रंग की पट्टी है बरामद हुआ । जिस पर UP54 D3630 नं0 प्लेट लगा था, जिसे e challan APP पर चेक किया गया तो चेचिस नं0  मे भिन्नता पायी गयी वाहन पर अंकित चेचिस नं0 MBLJA05EKC9L04895 को e- challan APP पर चेक किया गया तो रजि0 नं0  UP 61 R 9963  पाया गया । अभियुक्त का यह कार्य अंतर्गत धारा 317(2)/317(5) /318(4)/338/336(3) BNS का दण्डनीय अपराध है । अतः जुर्म से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा  गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 220/2024 धारा 317(2)/317(5) /318(4)/338/336(3) BNS पंजीकृत किया गया । उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर नियमानुसार मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment