24 C
en

Ballia News: पूर्व मंत्री काशीराम के बेटे और उनके सुरक्षाकर्मी पर जानलेवा हमला


बलिया: पूर्व मंत्री काशीनाथ मिश्र के पुत्र अजय कुमार मिश्र और उनके सुरक्षा कर्मी सुरेंद्र मिश्र पर जानलेवा हमला करने वाले दो लोगों पर हल्दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अजय मिश्र के सुरक्षाकर्मी सुरेंद्र मिश्र ने हल्दी थाने में शिकायती पत्र देकर बताया है कि मैं अजय मिश्र के लखनऊ आवास पर उनके सुरक्षाकर्मी के रूप में काम कर रहा हूं बताया पिछले 8 साल से तैनात हूं। बताया अजय मिश्र बलिया अपने गांव NH-31 से अपने आवास तक आने और गाड़ी खड़ी करने के लिए निर्माण करा रहे है 2 अक्टूबर को निर्माण कार्य के लिए सामान गिरवाया जा रहा था कि उसी समय विनोद मिश्र और सुशील सिंह पहुंचे और अभद्र शब्दो का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगे। शोर शराबे की आवाज सुनकर अजय मिश्रा भी पहुंचे तो दोनों दबंगो के द्वारा लोहे की रॉड और हॉकी से हमला कर दिया गया। शिकायती पत्र में बताया है कि स्थानीय लोगों के द्वारा किसी तरीके से हमारी जान बचाई गई आरोप लगाया कि दोनों के द्वारा जान से मार कर नदी में फेंक देने की धमकी दी गयी। सुरक्षा कर्मी ने अपने और अपने मालिक की हत्या की आशंका जताते हुए बलिया पुलिस से गुहार लगाई है वही इस मामले में हल्दी थाना पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जूट गई है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment