24 C
en

Ballia: पुलिस कस्टडी से फरार हुई महिला, 6 पुलिस कर्मी निलम्बित

सुखपुरा पर पंजीकृत अभियोग से संबंधित एक महिला अभियुक्ता द्वारा पुलिस अभिरक्षा से फरार होने एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में 6 पुलिस कर्मियों को एसपी ने निलम्बित कर दिया है।

"दिनांक 20.10.2024 को थाना-सुखपुरा, बलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 309/2024 धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम व धारा 374/375 बीएनएस से संबंधित गिरफ्तार अभियुक्त 1-ओमप्रकाश कश्यप, पुत्र भीम कश्यप निवासी- सूर्यपुरा, थाना-सुखपरा, 2-मनोज कश्यप पुत्र गुलाब कश्यप, निवासी मैरीटार, थाना-बॉसडीह, 3-मुन्नी देवी पत्नी ओमप्रकाश कश्यप, 4-लालमुनी देवी पत्नी लाल बहादुर, 5-ज्ञान्ती देवी पत्नी राजेश कश्यप, 6-देवरजिया देवी पत्नी शिवजी, निवासीगण सूर्यपुरा, थाना-सुखपुरा को हो०गा० दीनानाथ यादव, हरिनाथ एवं हो०गा० चालक अरविन्द यादव के साथ राजकीय वाहन संख्याःयूपी-60जी-0231 मय उनसे संबंधित कागजात के साथ न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जाने के लिए थाना-सुखपुरा से रवाना होने, अभियुक्ता ज्ञानती देवी के इनकी लापरवाही के कारण पुलिस अभिरक्षा से फरार होने एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में।" 1-आरक्षी 162192748 अजीत कुमार, 2-आरक्षी 232050112 विपिन सिंह, 3-आरक्षी 182091676 अनन्त कुमार, 4-म0आ0 182090745 सुमन पाल, 5-म0आ0 192091653 तबस्सुम बानो एवं 6-म0आ0 182094415 कविता चौहान पर लगे आरोप इतने गम्भीर प्रकृति के हैं कि उक्त आरोपों के सम्बन्ध में इनके विरूद्ध विभागीय जॉच आसन्न/ अनुध्यात (CONTEMPLATED) है, जिसके क्रम में उ0प्र0 अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दण्ड एवं अपील) नियमावली-1991 के नियम-17(1)(क) के प्रावधान के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment