Ballia: ओपेन कराटे प्रतियोगिता में 300 से ज्यादे खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग
बलिया: बलिया शोतोकान कराते एसोसिएशन के तत्वाधान में एक दिवसीय 9वीं बी. एस. के.जिला ओपेन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन जनपद बलिया के वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिनांक 16 अक्टूबर दिन बुधवार समय सुबह 9 बजे से होगा इस प्रतियोगिता में जनपद से लगभग 300 सौ खिलाडी प्रतिभाग करेंगे इस प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीतेगे उसका एस. एस के. एफ. उत्तर प्रदेश स्टेट कराटे प्रतियोगिता के लिए चयन किया जायेगा जो 26 और 27 अक्टूबर कों वाराणसी में होगा।
इसकी जानकारी बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव सेंसई एल बी रावत ने दी हैँ यह 9 वीं बी एस के ओपेन जिला कराटे प्रतियोगिता डॉ0 कुंवर अरुण सिंह अध्यक्ष बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन( निदेशक सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया) के देख रेख में होगा इस कार्यक्रम के आयोजन सचिव सेंसई सुमित पाठक, कोऑर्डिनेटर सेंसई कमल यादव जी होंगे।
Post a Comment