24 C
en

Ballia: 28 पुलिसकर्मियों ने किया लूट का खुलासा, 3 गिरफ्तार-तीन फ़रार

बलिया: स्वाट टीम बलिया व थाना उभाँव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा  द्वारा लूट/डकैती की योजना बना रहे  लूट करने वाले गिरोह के 03 नफर शातिर लुटेरों को किया गया गिरफ्तार।

*दिनांक 03.10.2024 को थाना उभाँव अन्तर्गत भीटा भुवारी नहर पुलिया पर हुयी लूट की घटना को दिया अंजाम ।*

*समूह का पैसा एकत्र करने वाले एक व्यक्ति के साथ पुनः करने वाले थे लूट की घटना ।*

*बलिया पुलिस की तत्परता से घटना के पूर्व ही, लुटेरों को किया गया गिरफ्तार ।*

पुलिस कप मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि साहब किसी बड़ी व संगीन वारदात को अन्जाम देने की नीयत से असलहों से लैस होकर कुछ बदमाश सिचाई विभाग के वेयर हाउस के पास इक्टठा हैं । इस सूचना की गंभीरता के दृष्टिगत तत्काल स्वाट टीम, सर्विलांस टीम, व थाना उभांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा  एक साथ दविश देकर अभियुक्तगण 1. मो0 शहबाज पुत्र महताब अहमद निवासी बिठुआ थाना उभांव जिला बलिया,2. विशाल शाह पुत्र अमेरिका शाह निवासी हल्दीरामपुर मठिया थाना उभांव जिला बलिया 3. अरविन्द यादव पुत्र स्व0 गौरी शंकर यादव निवासी सरयां गुलाब राय थाना नगरा जिला बलिया को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनके तीन साथी मौके से फरार हो गये । पकड़े गये अभियुक्त गण की पूछताछ से यह तथ्य प्रकाश में आया की इन्ही के गैंग के द्वारा दिनांक 03.10.2024 को थाना उभाँव अन्तर्गत भीटा भुवारी नहर पुलिया पर हुयी लूट की घटना को अंजाम दिया गया था और इनका एक संगठित गिरोह है जो दोबारा डकैती की घटना को अंजाम देने वाले थे जो समूह का पैसा एकत्र करने वाले एक व्यक्ति से होनी थी जिसकी पहचान और मुखबीरी पकड़े गये अभियुक्त अरविन्द यादव, विशाल शाह को तथा फरार अभियुक्त दीपक यादव को  करनी थी तथा पैसा छिनने का काम पकड़े गये अभियुक्त शहबाज व फरार अभियुक्त अन्नू पाण्डेय व करन यादव को करनी थी किन्तु पुलिस की तत्परता से न सिर्फ पुरानी घटना का खुलासा हुआ बल्कि डकैती की भावी घटना को रोक दिया गया। पकड़े गये अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।

अभियुक्तगण के कब्जे से बरामदशुदा माल-
1. नकद 29400/- रूपये लूट के संबंधित मु0अ0सं0 293/2024 घटना दिनांकित 03.10.2024
2. 02 नाजायज तमंचा .315 बोर
3. 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर 
4. 01 नाजायज तमंचा .12 बोर
5. 02 जिंदा कारतूस .12 बोर 
6. 01 टीवीएस राइडर मोटर साइकिल नं0 UP60BC4127 (घटना में प्रयुक्त)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री विपिन सिंह थाना उभाँव जनपद बलिया 
2. निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल बलिया
3. निरीक्षक श्री संजय सिंह प्रभारी स्वाट टीम बलिया
4. उ0नि0 श्री देवेन्द्र कुमार थाना प्रभारी चौकी सीयर उभाँव जनपद बलिया 
5. उ0नि0 श्री संतोष कुमार थाना प्रभारी चौकी टंगुनिया उभाँव जनपद बलिया
6. मु0आ0 मंगला प्रसाद सिंह स्वाट टीम बलिया
7. मु0आ0 दिलीप कुमार पाठक स्वाट टीम बलिया
8. मु0आ0 देवेन्द्र सरोज सर्विलांस टीम बलिया
9. मु0आ0 रोहित कुमार सर्विलांस टीम बलिया
10. मु0आ0 अमरदेव यादव स्वाट टीम बलिया
11. आरक्षी विकास सिंह सर्विलांस टीम बलिया
12. आरक्षी अर्जुन यादव सर्विलांस टीम बलिया
13. आरक्षी विश्व विजय सिंह स्वाट टीम बलिया
14. आरक्षी विनोद रघुवंशी सर्विलांस टीम बलिया
15. आरक्षी सूर्य प्रकाश स्वाट टीम बलिया
16. आरक्षी पंकज सिंह स्वाट टीम बलिया
17. चा0 हे0का0 सुधीर कुमार यादव थाना उभाँव बलिया
18. का0 बिजेन्द्र सिंह थाना उभाँव जनपद बलिया
19. का0 मनीष यादव थाना उभाँव जनपद बलिया
20. का0 संजय यादव थाना उभाँव जनपद बलिया
21. का0 विपुल कुमार यादव थाना उभाँव जनपद बलिया
22. का0 अनिल सिंह थाना उभाँव  जनपद बलिया
23. का0 मनीष जायसवाल थाना उभाँव जनपद बलिया
24. का0 जितेन्द्र पासवान थाना उभाँव जनपद बलिया 
25. का0 अजीत कुमार यादव थाना उभाँव जनपद बलिया
26. का0 आशुतोष कुमार थाना उभाँव जनपद बलिया
27. का0 प्रमेश यादव थाना उभाँव  जनपद बलिया
28. म0का0 पूजा प्रजापति थाना उभाँव जनपद बलिय
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment