24 C
en

Ballia: 24 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा, पकड़ा गया शातिर चोर

थाना फेफना जनपद पुलिस द्वारा मात्र 24 घण्टे के भीतर चोरी की घटना का सफल अनावरण अनावरण किया गया।फेफना पुलिस टीम द्वारा घर का ताला तोड़ कर चोरी करने वाला एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की हुई अंगूठी पीली धातु, अंगूठी सफेद धातु व 2180 रू० नकद सहित एक मोबाइल व 1 अदद अवैध चाकू बरामद किया है।

लघटना का विवरण- दिनांक 18.10.2024 को थाना फेफना पर वादिनी मुकदमा द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 18.10.2024 की सांयकाल समय लगभग 08 बजे मैं अपने आवास पर पहुंची तो देखी कि मेरे कमरे का ताला खुला हुआ था मैं अन्दर जा कर देखी तो बन्द बक्से का भी ताला खुला हुआ था। बक्से के अन्दर रखी एक अंगूठी सोने की तथा एक अंगूठी चांदी की व 3000/- कैश गायब था। मेरे आवास के बगल के घर में रहने वाला अश्विनी सिंह पुत्र मदन मोहन सिंह कई दिनों से मेरे आवास के पास संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई पड़ा है मुझे पूर्ण विश्वास है कि उसी के द्वारा मेरे आवास में घुसकर चोरी की गई है।

कार्यवाही का विवरण-
उपरोक्त घटना क्रम की गंभीरता के दृष्टिगत थाना फेफना पुलिस टीम द्वारा तत्काल प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छान बीन प्रारम्भ कर चोरी करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु लगातार दबिस दी जा रही थी जिसके क्रम में दिनांक 19.10.2024 को थाना फेफना पुलिस टीम के वरिष्ठ उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, उ0नि0 सुधीर चौहान, उ0नि0 अजय कुमार, का0 नन्दू पाल, का0 हरिश्चन्द्र द्वारा फेफना  गड़वार रोड बघौता पुल के पास से अभियुक्त अश्वनी सिंह पुत्र मदन मोहन सिंह निवासी ग्राम फेफना थाना फेफना को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी की हुई अंगूठी पीली धातु, अंगूठी सफेद धातु, 2180 रू0 नकद के साथ ही एक मोबाइल रेडमी कम्पनी,  अवैध चाकू बरामद हुआ।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment