24 C
en

Ballia: उपडाकघर से 17 लाख का गबन करबे वाला कर्मचारी गिरफ्तार



बलिया: उपडाक घर से सरकारी 17 लाख रुपये का गबन करने वाला वांछित अभियुक्त को नरही थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला (पोस्ट ऑफिस का उपडाकपाल सोहांव) का है। 26 जून को थाना नरही पर प्रार्थी श्यामा चरण मिश्र सहायक डाक अधीक्षक उपमण्डल रसड़ा द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया दिनांक 06.12.2023 को उपडाकघर सोहांव के वार्षिक निरीक्षण के दौरान सरकारी नकदी कम पायी गयी जिसकी सूचना अधीक्षक डाकघर बलिया मण्डल को दिया गया जिसके आलोक में राजेश कुमार पुत्र अशोक कुमार शर्मा उपडाकपाल सोहाव थाना नरही जिला बलिया स्थाई पता ग्राम ठकुरी पोस्ट- बनिल्ला थाना पालीगंज जिला पटना बिहार को निलम्बित किया गया। गबन के आलोक में अधीक्षक डाक बलिया मण्डल के द्वारा जांच कमेटी का गठन किया गया जिसमें श्यामा चरण मिश्र सहायक डाक अधीक्षक उपमण्डल रसड़ा को अध्यक्ष तथा अंगद कुमार यादव उपमण्डलीय निरीक्षक डाकघर केन्द्रीय उपमण्डल बलिया को सदस्य नामित किया गया। राजेश कुमार पुत्र अशोक कुमार शर्मा उपडाकपाल सोहांव दिनांक 26.06.2023 से दिनांक 11.12.2023 तक (निलम्बन होने तक) के अवधि तक उपडाकपाल सोहांव के रुप में कार्य किया। जिसमें इनके द्वारा इस अवधि में निम्न लिखित अनियमितता करके अब तक कुल रु 1700000.00/- रु (सत्रह लाख रू0) के गबन का मामला प्रकाश में आया है। अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही करने की मांग की थी।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment