24 C
en

65 वर्षीय बृद्ध की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी, सूचना पर पहुची पुलिस



कुदरहा।  कलवारी थाना क्षेत्र के गौरा रोहारी के उत्तर सीवान में मनवर नदी के डिहवा दोहनी सोती में मंगलवार को एक 65 वर्षीय बृद्ध की लाश उतराता हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया। ग्रामीणों ने शव की पहचान प्रहलाद पुत्र छज्जू के रूप में किया। ग्राम प्रधान रण बहादुर सिंह के सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज गायघाट ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार दोपहर को मवेशी चराने गए प्रहलाद घर वापस नही पहुँचे।


    गौरा रोहारी निवासी प्रहलाद सोमवार दोपहर बाद घर से गांव के उत्तर सिवान में मनोरमा नदी की सोती डिहवा दोहरी को पारकर मवेशी चराने निकले थे। शाम को घर वापस आते समय पता चला कि एक पड़िया छूट गई है। बरसात की वजह से सोती में पानी भरा हुआ है। पड़िया को वापस लाते समय गहरे पानी में डूब कर लापता हो गए थे। शाम को सभी जानवर घर पहुंचाने के बाद देर शाम को परिजन प्रहलाद के घर नही पहुँचने पर खोजबीन करने के लगे। खोजबीन करते हुए डिहवा दोहरी सोती पर पहुँचे तो सोती के पास बने पुलिया पर प्रहलाद का धोती कुर्ता और चप्पल मिलने से किसी अनहोनी की आशंका पर स्वजनों ने ग्राम प्रधान रण बहादुर को घटना की सूचना दिया। ग्राम प्रधान घटना की जानकारी चौकी इंचार्ज गायघाट जितेन्द्र मिश्र को दिया। चौकी इंचार्ज गायघाट ने ग्रामीण गोताखोरों द्वारा खोज अभियान चलाया लेकिन प्रहलाद का कुछ पता नहीं चला थक हार कर परिजन घर वापस चले गए मंगलवार सुबह छह बजे ग्रामीणों ने सोती में उतराता शव देखा और परिजनों को सूचना दिया। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और लाश निकाल कर घर ले गए। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज गायघाट शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी तिवारी देवी बेटे राम उजागिर सहित परिजनों का रो रो का बुरा हाल है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment