24 C
en

कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में मिशन शक्ति योजना "मिशन शक्ति फ्रेश 5" कार्यक्रम संपन्न

 



वकील अहमद सिद्दीकी


 बनकटी, बस्ती: बुधवार को कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में मिशन शक्ति योजना "मिशन शक्ति फ्रेश 5" के अंतर्गत 90 दिवसीय नव विशेष अभियान मे विद्यालय में मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत सप्तमी को माता रानी की झांकी निकाली गई। तथा बच्चों द्वारा संस्कृत कार्यक्रम किया गया।  शिक्षक मोहम्मद इकबाल द्वारा बच्चों को उनके बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। बाल अधिकारों को तुम जानो,बच्चों तुम अपना जीवन सवारो विद्यालय की सहायक अध्यापिका अनुपम ने कहा बेटियां क्षेत्र में कम नहीं है उन्होंने नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नई स्वालंबन के बारे में विस्तार से बताया।

 महिलाओं के लिए  सरकार की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी विस्तार दी। तथा माता रानी की झांकी के द्वारा प्रदर्शित किया गया ।

 इस अवसर पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रंजना देवी ग्राम प्रधान राजेंद्र चौधरी व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment