नगर पंचायत नगर के 500 दिन पूर्ण होने पर अध्यक्ष नीलम सिंह राना की अध्यक्षता में भव्य समारोह का हुआ आयोजन
बस्ती: नगर पंचायत नगर के 500 दिन पूर्ण होने पर अध्यक्ष नीलम सिंह राना की अध्यक्षता में भव्य समारोह आयोजित हुआ। नगर पंचायत कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पांच दर्जन योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ। पुस्तिका का लोकार्पण कर रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया गया। प्रधानमंत्री आवास के 300 लाभार्थियों को स्वामित्व पत्र दिया गया। महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित के साथ कार्यक्रम की शुरुवात हुई। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश नगर पंचायत अध्यक्ष एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष देश राज सिंह ने कहा कि नगर देश का मॉडल नगर पंचायत बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने महर्षि वशिष्ठ की भूमि को नमन करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों में नगर पंचायत नगर की जन भागीदारी अनुकरणीय है। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष विवेकाधीन कोष, नगर महोत्सव एवं शहीद मेला, मासिक स्वच्छता अभियान, प्रायेक माह योग दिवस, हर माह वृद्ध जन सम्मान,श्रमवीर सम्मान, सिटीजन चार्टर, कंट्रोल रूम, श्री राम धाम निःशुल्क यात्रा जैसे ऐतिहासिक कार्यक्रम संचालित करने के लिए अध्यक्ष नीलम सिंह राना को बधाई देते हुए सराहनीय पहल बताया। नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने कहा कि स्वच्छ नगर, सुंदर नगर, स्वस्थ नगर और समृद्ध नगर का सपना साकार करने का प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को अपनाकर क्षेत्र के चतुर्दिक विकास और पात्रों को लाभ दिलाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि आदर्श नगर पंचायत की श्रेणी में सम्मिलित हो चुके नगर पंचायत नगर को देश के नक्शे में स्थान दिलाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। इस अवसर पर यूपी स्थानीय निकाय एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता गुप्ता, प्रदेश सचिव इसरार अहमद, अधिशाषी अधिकारी सृष्टि सिंह,सभासद गण सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Post a Comment