24 C
en

लंबे समय से एक ही जगह पर जमे कुल 40 लेखपालों का स्थानांतरण

बलिया : 40 लेखपालों का स्थानांतरण आप को बताते चले कि डीएम ने राजस्व प्रशासन एवं सुधार के दृष्टिगत समयाविधि एक ही तहसील में 9 वर्ष से अधिक समय से तैनात 13  लेखपाल तथा  8 वर्ष से अधिक समय से तैनात 27 लेखपालों अर्थात कुल 40 लेखपालों का स्थानांतरण प्रशासनिक हित में किया गया हैं। जिसमें तहसील सदर के 18 लेखपाल, बांसडीह तहसील के 16 लेखपाल, तहसील रसड़ा के 1 लेखपाल, तहसील बेल्थारारोड के 2 लेखपाल, तहसील सिकंदरपुर के 1 लेखपाल और तहसील बैरिया के 2 लेखपाल का स्थानांतरण किया गया। यह जानकारी मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने देते हुए बताया है कि इस आदेश का तत्काल अनुपालन करने के लिए संबंधित उपजिलाधिकारी को आदेशित किया गया हैं।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment