सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा में 4 की बात‘‘ के अंतर्गत जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन
कुदरहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा में नाको भारत सरकार एवं उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के दिशा-निर्देश में जिला एड्स नियंत्रण समिति एवं दिशा यूनिट बस्ती द्वारा सघन जागरूकता अभियान ‘‘4 की बात‘‘ के अंतर्गत जागरूकता अभियान का आयोजन सामुदायिक किया गया।
जागरूकता शिविर का शुभारम्भ प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर फैज वारिस ने रिबन काटकर किया गया। इस दौरान चिकित्साधिकारी डाक्टर फैज वारिस ने बताया कि सघन जागरूकता अभियान आयोजित किये जाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं में आहार, पोषण, स्वच्छता और स्वास्थ्य जीवन शैली के प्रेरित किया जाना है। उन्होने बताया कि युवा हमारा भविष्य है, भविष्य सुधारने हेतु युवाओं को आज सुधरने की आवश्यकता है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डाक्टर विवेकानन्द ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के माध्यम से संचालित आईसीटीसी, पीपीटीसीटी, एआरटी, ओएसटी, सुरक्षा क्लीनिक के साथ ही लिंक वर्कर स्कीम, लक्षित हस्तक्षेप परियोजना, सीएससी सहित अन्य इकाईयों ने अभियान को सफल बनाने में स्टॉल लगाते हुए प्रतिभागियों को एचआईवी के प्रति जागरूक किया। संगोष्ठी के दौरान बताया कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है। इससे बचाव के लिए लोगों को यूपीसैक की विभिन्न एजेंसियों द्वारा जागरूक किया जा रहा है।
लिंक वर्कर स्कीम के डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन मोहम्मद अशरफ ने बताया कि एचआईवी/एड्स के बारे में जानकारी का रोचक तरीके से प्रचार किये जाने के क्रम में ग्राम पंचायत, विद्यालय, महाविद्यालय, पुलिस थाना सहित बस्ती जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ‘‘कदम समझदारी का वादा जिम्मेदारी का‘‘ की कड़ी में जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन कर अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही साथ युवाओं को एचआईवी/एड्स संक्रमण एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गयी तथा अधिक जानकारी के लिए एचआईवी/एड्स टोल फ्री नं0 1097 के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में डॉक्टर विवेकानंद, शंभवी सिंह, प्रज्ञा पांडे,अशोक तिवारी, विकास सिंह, आर्यन श्रीवास्तव दयाशंकर सानू गुप्ता प्रिया पांडेय विनोद कुमार सहित अनेको लोग मौजूद रहे।
Post a Comment