24 C
en

पांचवी पुण्यतिथि पर याद किये गये आदित्य नारायण तिवारी ‘कबीर’: 26 ने किया रक्तदान

 


बस्ती। बुधवार को एपीएनपीजी कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आदित्यनारायण तिवारी ‘कबीर’ को उनके पांचवी पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव कप्तानगंज विकास खण्ड क्षेत्र के एैंठीडीह में याद किया गया। कबीर आदित्यनारायण वेलफेयर फाउन्डेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने  आदित्यनारायण ‘कबीर’ के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान पर चर्चा किया। इसी कड़ी में आयोजित रक्तदान शिविर में 26 लोगों ने रक्तदान किया। बस्ती चेरीटेबल ब्लड बैंक के स्वास्थ्य कर्मियों ने रक्तदान में सहयोग किया।
कबीर के भाई विवेक नारायण उर्फ तुलसी, बहन  रंजना तिवारी, वैदिक द्विवेदी  ने कबीर के चित्र पर माल्यार्पण के बाद कहा कबीर बस्ती का भविष्य था, उसकी निर्मम हत्या के बाद जनपद उसकी कीमत चुका रहा है। आज वे होते तो बस्ती की राजनीति की दिशा और दशा कुछ और होती। वे सदैव याद किये जायेंगे।
आदित्यनारायण ‘कबीर’ को पांचवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में रवि तिवारी, शानू पाठक, राजन तिवारी, अभिषेक  विश्वकर्मा, आनन्द शुक्ल के साथ ही बड़ी संख्या में परिजन और आस पास के ग्रामीण उपस्थित रहे।
रक्तदान करने वालों में तुलसी, प्रीती, रंजना, आशीष, सौरभ, वेदिक, सुधांशु, आनन्द, ऋतिक द्विवेदी, अजय ओझा, अखिलेश, हर्ष, कलराज, अल्ताफ, दिग्विजय पाण्डेय, अमरमणि पाण्डेय, प्रशान्त पाण्डेय के साथ ही कुल 26 लोग शामिल रहे।  बस्ती चेरीटेबल ब्लड बैंक के विजय सिंह, आलोक चौधरी, शिवम मिश्र आदि ने रक्तदान कराने में योगदान दिया। 
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment