24 C
en

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 184 मरीजों का उपचार

 


बस्ती। पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल गोटवा द्वारा शुक्रवार को प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा के संयोजन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 184 मरीजों का उपचार करने के साथ ही निःशुल्क जांच और दवायें उपलब्ध करायी गई। डा. वर्मा ने कहा कि ऐसे चिकित्सा शिविर उन गरीब परिवारों के लिये विशेष उपयोगी हैं जो आर्थिक संकट के कारण अस्पताल नहीं आना चाहते और बीमारियां ढोते रहते हैं। बताया कि पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल गोटवा द्वारा ऐसे शिविर जनहित में आयोजित किये जाते हैं।
शिविर में डा. आर.एन. चौधरी, डा. आलोक रंजन, डा. चन्दा सिंह, डा. इरफाना बानो, डा. अतुल श्रीवास्तव, डा. मनोज मिश्र, डा. लालजी यादव, डा. रीतेश चौधरी आदि ने योगदान दिया। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment