शारदीय नवरात्रि पर डांडिया, गरबा 13 कोः पोस्टर लांच
बस्ती। शारदीय नवरात्रि पर कल्चरल क्वेस्ट नृत्यधाम अकादमी द्वारा आयोजित किये जाने वाले भव्य डांडिया, गरबा के आयोजन का पोस्टर जारी किया गया।
कल्चरल क्वेस्ट मास्टर शिव ने जिला अस्पताल निकट जे.पी. लान में पोस्टर लांच करने के बाद बताया कि 13 अक्टूबर को आयोजित होने वाले एक दिवसीय डांडिया, गरबा के लिये इच्छुक कलाकारों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पोस्टर लॉन्चिंग के अवसर पर राज ललित कला अकादमी सदस्य डा. नवीन श्रीवास्तव, राहुल भैया अंशी , शालिनी, कमलेश, प्रतिमा सिंह, तनिष्क, गौरी, प्रियंका प्रजापति, कुंज, अंशिका सिंह, रतना आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment