अनधिकृत संचालन के खिलाफ चला ए0 आर0 टी0 ओ0 का चाबुक
बस्ती: सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत आज सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) बस्ती द्वारा सड़को पर अवैध रूप से संचालित वाहनो पर गाज़ गिरी। जिसमें कृषि कार्य हेतु पंजीकृत ट्रैक्टर/ट्राली का व्यवसायिक रूप से ईंट ढोने पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए विभिन्न थानों में निरूद्ध किया गया तथा प्रत्येक वाहन पर लगभग रू0 50000/- प्रशमन शुल्क आरोपित किया गया साथ ही प्राईवेट वाहन के रूप में पंजीकृत चार पहिया वाहनों द्वारा सवारी ढोने के अभियोग में कार्यवाही की गई एवं वाहन को निकटतम थाने में निरूद्ध किया गया, अनफिट व्यवसायिक वाहनों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई।
बड़ेबन चौराहे,पटेल चौक तथा मड़वा नगर टोल प्लाजा पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) बस्ती एवं प्रतर्वन दल द्वारा दो पहिया वाहन की हेल्मेट (चालक के पीछे बैठी सवारी सहित), वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करने वाले, गलत दिशा में वाहन का संचालन करने वाले लोगों को जागरूक किया गयाएवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन चालकों को रात्रि में हेड लाईट के हाई बीम/लो बीम के प्रयोग के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
उक्त कार्यक्रम में फरीदउद्दीन सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), रविकान्त शुक्ल सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), पंकज सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) बस्ती एवं प्रतर्वन स्टाफ उपस्थित रहें।
Post a Comment