UP News: पुण्य तिथि पर याद किये गये पूर्व सांसद बाबू शिव दयाल सिंह चौरसिया
बस्ती: चौरसिया उत्थान समिति के तत्वावधान में पूर्व राज्यसभा सांसद बाबू शिव दयाल सिंह चौरसिया को उनकी पुण्य तिथि पर याद किया। कचहरी स्थित अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में संरक्षक धर्मेन्द्र चौरसिया के आवाहन पर एकत्रित हुए लोगो को मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश कैलाश नाथ चौरसिया व मुख्य वक्ता प्रोफेसर लक्ष्मण यादव ने सम्बोधित करते हुये कहा कि जो समाज अपने महापुरूषों को भूल जाता है उसका अस्तित्व हमेशा खतरे में रहता है और देर सवेर वह समाज खत्म हो जाता है। ऐसे में हमे बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया के जीवन वृत्त से प्रेरणा लेनी होगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया के चित्र पर पुष्पार्चन से हुआ। तत्पश्चात वक्ताओं ने उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला और खुलकर अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि कैलाशनाथ व बाबू शिव दयाल सिंह चौरसिया के पौत्र दीपक चौरसिया ने कहा कि बाबू शिव दयाल चौरसिया ने वंचितों, शोषितों और समाज के कमजोर लोगों को उनका हक दिलाने के लिये विपरीत हालातों में संघर्ष किया। वक्ता प्रोफेसर लक्ष्मण यादव ने कहा कि इंदिरा गांधी के खिलाफ संसद सदस्य का चुनाव लड़कर उन्होंने अपनी ताकत का अहसास कराया। उन्होने कहा चौरसिया उत्थान समिति अपने समाज के हित में हर फैसले लेगा और अपनी अहमियत साबित करेगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे रामजीत चौरसिया ने कहा राजनीतिक रूप से उपेक्षित चौरसिया समाज को अपनी हिस्सेदारी पाने के लिये एकजुट होना होगा।
समारोह को विशिष्ठ अतिथि रामपुर कारखाना देवरिया विधायक सुरेन्द्र चौरसिया, विधायक दिघा पटना संजीव चौरसिया, पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया, चिरंजीव चौरसिया, पूर्व सदस्य पिछड़ा आयोग रघुनन्दन चौरसिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जनक नंदनी चौरसिया, भारतीय चौरसिया महासभा के राश्ट्रीय अध्यक्ष वियज चौरसिया, अभाचै महासभा के राश्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया, सोनी चौरसिया, सरिता चौरसिया, अजय चौरसिया व लालमन चौरसिया ने भी सम्बोधित किया। सभी ने एकजुटता दिखाते हुये अपना संकल्प दोहराया चौरसिया समाज ने ठाना है, हर क्षेत्र में मंजलि पाना है। संरक्षक धर्मेन्द्र कुमार चौरसिया ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान हजारी लाल चौरसिया, ंइं. ईशू चौरसिया, ओम प्रकाश चौरसिया, ईं. कृष्णा चैरसिया, राम सुरेश चौरसिया, दिलीप चौरसिया, सरिता चौरसिया, जगत नरायण चौरसिया, विजय चैरसिया, दिनेश चौरसिया, अजय चौरसिया राकेश चौरसिया के अलावा रामशंकर चौरसिया, रामकरन चौरसिया, अजय चौरसिया, संजय चौरसिया, अनिल चौरसिया, गजेन्द्र चौरसिया, अच्छेलाल चौरसिया, श्रीराम चौरसिया, बृजेन्द्र जायसवाल, मोहनराम चौरसिया, अंगद चौरसिया राहुल आर्या, मुन्ना पटेल, राजपाल चैधरी, शिवकुमार चौरसिया, एसएन चौरसिया हीरालाल चौरसिया, महेन्द्र कुमार चौरसिया, ज्ञानी चौरसिया सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Post a Comment