UP News: मालगाड़ी पटरी से उतरी, एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित
मथुरा: उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में कोयले से भरी मालगाड़ी के डिब्बे मथुरा में पटरी से उतरे और एक दूसरे पर कोच चढ़े गये। इस घटना से लगभग 15 ट्रेनों के रूट पर असर पड़ा है। आगरा रेल मंडल में मथुरा में वृंदावन और अझई के बीच में शाम करीब 8:30 बजे मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के बीस से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना पर रेलवे में हड़कंप मच गया। तत्काल रेलवे के अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए और यातायात को सुचारू कराने में जुट गये है।
रेलवे ने सूचना प्रसारित कर दी यह जानकारी
आगरा मंडल के मथुरा- पलवल खंड के वृंदावन और अझई स्टेशनो के मध्य मे पलवल की दिशा में जा रही कोयला लदी मालगाड़ी समय 1954 बजे अवपथन के कारण खंड की 04 में से 03 लाइनें बाधित हो गई हैं। इसमे किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। इसके फलस्वरूप निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण/ मार्गपरिवर्तन / आंशिक निरस्तीकरण/ समय परिवर्तन किया जा रहा है:-
यह ट्रेनें हुई निरस्त
(1) 14211 (आगरा कैंट -नई दिल्ली) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(2) 04496 (पलवल-आगरा कैंट ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(3) 04157 (आगरा कैंट -टूंडला ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(4) 04289 (टूंडला -अलीगढ़ जं) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(5) 04290 (अलीगढ़ जं -टूंडला ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(6) 04156 (टूंडला -आगरा कैंट ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(7) 04495 (आगरा कैंट -पलवल ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(8) 04419 (मथुरा जं -गाज़ियाबाद) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(9) 01901 (ईदगाह -भरतपुर ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(10) 01902 (भरतपुर -ईदगाह ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(11) 01907 (ईदगाह -भरतपुर ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(12) 01908 (भरतपुर-ईदगाह ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(13) 12280 (नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(14) 12279 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी - नई दिल्ली) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(15) 04171 (मथुरा-अलवर ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(16) 04172 (अलवर - मथुरा) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(17) 04173 (मथुरा - जयपुर) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(18) 04174 (जयपुर - मथुरा) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
इन ट्रेनों का हुआ मार्ग परिवर्तन :
(1) 22942 (शहीद कैप्टन तुषार महाजन –इंदौर) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता दिल्ली कैंट-रेवाड़ी-सवाई माधोपुर
(2) 12416 (नई दिल्ली - इंदौर) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता दिल्ली कैंट-रेवाड़ी-सवाई माधोपुर
(3) 20806 (नई दिल्ली-विशाखापट्टनम ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता कोसीकला-पलवल-गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट .
(4) 12626 (नई दिल्ली –तिरुअनंतपुरम ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता पलवल-गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट.
(5) 12920(श्री वैष्णो धाम कटड़ा -डॉ अंबेडकर नगर ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट.
(6) 12622(नई दिल्ली –चेन्नई ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट
(7) 12472(श्री वैष्णो धाम कटड़ा -बांद्रा टर्मिनस ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद- गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा फोर्ट –बयाना
(8) 12912(हरिद्वार-वलसाड) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा फोर्ट- बयाना
(9) 12754(निज़ामुद्दीन -नांदेड) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट
(10) 12722(नई दिल्ली-हैदराबाद) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट
(11) 11842(कुरुक्षेत्र -खजुराहो) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट
(12) 12628(नई दिल्ली-बंगलुरु ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट.
(13) 19020(हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा फोर्ट-बयाना
(14) 12156(निज़्ज़्मुद्दीन-रानी कमलापति ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट
(15) 12963 (निज़ामुद्दीन-उदयपुर ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता छाता- पलवल-गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा फोर्ट – बयाना
(16) 12724 (नई दिल्ली-हैदराबाद) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता कोसीकला- पलवल-गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट.
(17) 22692 (नई दिल्ली-बंगलुरु) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता पलवल-गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट.
(18) 12448 (निज़ामुद्दीन-मानिकपुर ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता पलवल-गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट.
आंशिक निरस्तीकरण:
(1) 04446 (शकूर बस्ती-मथुरा जं) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 कोसीकलाँ तक आयेगी गाड़ी सं 04967 (मथुरा-नई दिल्ली ) कोसीकलाँ से ही दिनांक 19.09.24 को जाएगी।
(2) 04420 (गाज़ियाबाद-मथुरा) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 कोसीकलाँ तक आयेगी
(3) 14212 (नई दिल्ली-आगरा कैंट) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 छाता स्टेशन पर ही निरस्त की जा रही है
Post a Comment