24 C
en

UP News: एमबीबीएस में हुआ दाखिला खुशी की लहर

 



बेलहर संतकबीरनगरः विकास खण्ड बेलहरकलां के ग्राम पंचायत परासी गनवरिया निवासी उमा कनौजिया पुत्री दिलीप कनौजिया के बेटी का MBBS मेडिकल कॉलेज हरदोई    में दाखिला मिला है। माता पिता के सपनों को साकार कर रही है बेटी मां  निकट के स्कूल में शिक्षिका पर तैनात है एवं पिता सेना से सेवानिवृत्त है   पिता दिलीप कनौजिया ने बताया कि बेटी उमा कनौजिया का शिक्षा  एक से लेकर इंटर कालेज की पढ़ाई सेन्ट थामस खलीलाबाद में हुआ था  बेटी का एमबीबीएस में चयन होने से पूरा परिवार एवं ग्रामीणों में खुशी की लहर है  ग्राम प्रधान फिरोज अहमद, धुव्रचन्द कनौजिया, विरेन्द्र यादव एवं क्षेत्र के अन्य लोगों ने इस सफलता के लिए बधाई शुभकामनाएं दीं हैं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment