24 C
en

UP News: धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

 



बेलहर संतकबीरनगरः धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस, पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन  के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर डाला गया प्रकाश, बच्चों ने अध्यापकों को विभिन्न तरह के भेंट उपहार देकर गुरु और शिष्य का आदर्श दिखाया, बेलहर थाना क्षेत्र के रमवापुर सरकारी  श्री राम नरेश चौधरी कृषक इन्टर कालेज, मोहन धनसीरा महा विद्यालय राजघाट, सरदार पटेल इन्टर कालेज भरवलिया खुर्द, आर, बी ,सी ,एजुकेशनल एकादमी भरवलिया खुर्द, कपिलेश्वर इन्टर कालेज अनन्तजोत समेत अनेक विद्यालयों पर आयोजित हुआ शिक्षक दिवस कार्यक्रम।

रमवापुर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार चौधरी ने कहा कि राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक और विद्वान होने के साथ-साथ एक कुशल शिक्षक भी थे। उन्हीं की याद में हर साल भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है । कपिलेश्वर इन्टर के प्रबन्धक संजीव मिश्रा ने कहा 

विश्व के कुछ देशों में शिक्षकों (गुरुओं) को विशेष सम्मान देने के लिये शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है। कुछ देशों में छुट्टी रहती है जबकि कुछ देश इस दिन कार्य करते हुए मनाते हैं।

 सरदार पटेल इन्टर कॉलेज भरवलिया खुर्द के प्रधानाचार्य शिव नारायण वर्मा ने कहा कि भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन (5 सितंबर) भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी। तभी से शिक्षक दिवस को  स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया था।आरबीसी एजूकेशनल अकादमी के डायरेक्टर मदन मोहन चौधरी ने बताया कि दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग तारीख पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। देश के पहले उप-राष्‍ट्रपति डॉ राधाकृष्‍णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वे बचपन से ही किताबें पढ़ने के शौकीन थे और स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित थे। राधाकृष्णन का निधन चेन्नई में 17 अप्रैल 1975 को हुआ था इस लिए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इसी कड़ी में इसी में रिटायर अध्यापक सोमनाथ राय एवं बड़े बाबू बाबूराम चौधरी को सम्मानित किया गया ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment