24 C
en

UP News: पिटबुल के हमले से दिव्यांग घायल, हालात गंभीर

बागपत  में दिव्यांग को कमरे में बंद कर पिटबुल छोड़ा, युवक की हालत गंभीर





UP : बागपत के खेकड़ा क्षेत्र में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। जिसमें एक दिव्यांग युवक को कमरे में बंद कर उस पर पिटबुल कुत्ता छोड़ दिया गया। इस घटना से युवक की हालत गंभीर हो गई है। परिवार के मुताबिक, आरोपियों ने दिव्यांग युवक को गणेश पंडाल से बुलाकर एक कमरे में बंद किया। फिर वहां एक पिटबुल छोड़ दिया। पिटबुल ने युवक के पैरों और चेहरे को बुरी तरह से नोंच डाला। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित युवक के परिजनों ने बताया कि इस घटना को सतीश, अनुज और उनके एक अन्य साथी ने अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, गंभीर हालत देखते हुए युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे दिल्ली के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिवार की महिला रेखा ने बताया कि उसके जेठ को तीन लोग गणेश पंडाल से बुलाकर ले गए। उसे कमरे में बंद कर बेरहमी से पिटबुल से कटवाया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। पीड़ित परिवार ने उन पर सख्त कार्रवाई की अपील की है।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment