UP News: जंगली जानवर के हमले से तीन दर्जन से अधिक भेड़ों की मौत
UP: हमीरपुर जिले के पाटनपुर गांव मे शनिवार रात जंगली जानवरों ने एक पशु बाड़े में घुसकर तीन दर्जन से अधिक भेड़ो को मार डाला, ज़ब सुबह पशुपालक ने पशुबाड़ा खोला मरी भेड़ो को देखकर घबरा गया,घटना की जानकारी होने पर पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खूंखार जानवर की तलाश कर रही है,
मामला मौदहा तहसील क्षेत्र के पाटनपुर गांव का है जहाँ के पशुबाड़े में शनिवार रात जंगली जानवरों के झुंड ने हमला कर तीन दर्जन से अधिक भेड़ों को मार डाला। कुछ भेड़ें गंभीर रूप से घायल हुई हैं। सुबह बाड़े की तरफ जाते समय पशुपालक को रास्ते में कई भेड़ें मरी हुई मिली। उसने जैसे ही पशुबाड़े का फाटक खोला अंदर का नजारा देखकर चीख पड़ा। पशुबाड़े के अंदर, बाहर और जंगल की तरफ जाने वाले रास्ते में भेड़ों के शव बिखरे पड़े थे। भेड़ों के 10 बच्चे लापता हैं और दो बच्चों के शव मौके पर मिले हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जंगली जानवरों के पैरों के निशान की जांच कर वन विभाग ने लकड़बग्घों के हमले की पुष्टि की है, जो कि झुंड में आए थे। इस घटना से गांव में दहशत फैल गई....
Post a Comment