UP News: वरिष्ठ भाजपा नेता ने वन नेशन वन इलेक्शन के साथ कर डाली यह बड़ी मांग
वन नेशन वन इलेक्शन के साथ लागू हो वन एजुकेशन- राजेन्द्र नाथ तिवारी
UP: वन नेशन वन इलेक्शन (One nation one election) का प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर होने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। वन नेशन वन इलेक्शन के फैसले को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता व जिला सहकारी समिति बस्ती के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा लिया गया फैसला बहुत ही सराहनीय है। राजेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट द्वारा लिया गया फैसला वास्तव में राष्ट्रहित में है। सबसे बड़ी बात यह है कि हर सुधी नागरिक को इस बात का स्वागत करना चाहिए कि इससे सरकार का बहुत बड़ा खर्च बचेगा, जनता का खर्चा बचेगा, राजनीतिक पार्टियों का खर्चा बचेगा, इसलिए वन नेशन वन इलेक्शन अपने आप में बहुत बड़ी चीज है। इसी के साथ मैं यह भी कहूंगा की वन नेशन वन इलेक्शन के साथ ही साथ सरकार वन एजुकेशन कर दे तो चार चांद लग जाएगा। कई स्टेट में सीबीएसई है आईसीएसई है मध्य प्रदेश बोर्ड है तमाम बोर्डो के लोग मर रहे हैं। अगर सरकार वन नेशन वन इलेक्शन के साथ ही साथ अगर वन एजुकेशन कर दे तो समझिए रामराज्य बहुत दूर नहीं है।
Post a Comment