UP News: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा कैंपस, CCTV खंगाल रही पुलिस
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस के कैनेडी हाल की कैंटीन के सामने बने मैदान मे गुरुवार को छात्रों के दो गुटों के बीच फायरिंग और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है।जहां कैंपस में गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर वहां मौजूद छात्र-छात्राओं के बीच अफरा तफरी और भगदड़ मच गई.तो वही कैंपस के भीतर छात्रों के दो गुटों के बीच हुई फायरिंग और मारपीट की सूचना मिलते ही एएमयू इंतजामिया सहित पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. सूचना पर एएमयू की सिक्योरिटी सहित इलाका थानाअध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए.जहां सिक्योरिटी और पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर छात्र वारदात को अंजाम देकर अपनी अपनी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए.मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा फायरिंग और मारपीट में घायल हुए दोनों छात्रों का उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में मौके से फरार हुए हमलावर छात्रों को चिन्हित करते हुए उनकी तलाश में जुट गई है.
आपको बताते चले की एएमयू केंपस के कैनेडी हाल की कैंटीन के सामने बने मैदान में छात्रों के दो गुटों बीच हुई फायरिंग और मारपीट के मामले पर एएमयू प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया है कि गुरुवार की दोपहर करीब 4:00 उन्हें सूचना मिली कि कैनेडी हाल के सामने बने मैदान में छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा होने के साथ ही फायरिंग की भी सूचना आई. सूचना मिलते ही सिक्योरिटी के लोग मौके पर पहुंच गए.जहां बीए तृतीय वर्ष इकोनॉमिक्स के एक छात्र सुहेल के माथे और छाती पर चोट के निशान बताए गए थे।जिस छात्र को किसी चीज से मारा गया है।वही जानकारी करने पर पता चला कि छात्र के साथ मारपीट करने वाले हमलावर छात्र एएमयू में पढ़ने वाले पैरामेडिकल के छात्र हैं.जिसमें दो हमलावरों की पहचान कर ली गई है.जिन हमलावर छात्रों का नाम और पता वेरीफाई किया जा रहा है.इसके साथ बहुत से हमलावर है. जो घटना को अंजाम देने के बाद अपनी अपनी बाइक पर सवार होकर मौके से भागे हैं.जिनकी बाइको के नंबर भी मिल गए है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले में संज्ञान लेते हुए घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए सीसीटीवी फुटेज खागाले जाएंगे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान होने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कराई जाएगी.इस घटना में दो छात्र मारपीट में चोटिल हुए हैं.जिनको उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां घायल छात्रों का उपचार जारी है. इसके साथ ही हमलावरों के द्वारा दोनों छात्रों को किस चीज से मारा गया है.इसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट से होगी. हमलावर छात्रों के द्वारा कैंपस के कैनेडी हॉल की कैंटीन के सामने बने मैदान में वारदात को अंजाम दिया है।वही जानकारी करने पर पता चला है कि गुरुवार की सुबह छात्रों के दोनों गुटों के बीच किसी मामले को लेकर विवाद हुआ था. जिस मामले में छात्रों के दोनों गुटों के बीच आपस में सुलह समझौता हो गया था. बावजूद इसके दूसरे पक्ष के हमलावर छात्रों ने सुलह समझौता होने के बाद भी फायरिंग और मारपीट की घटना की है।
सीओ तृतीय अमृत जैन ने बताया की कोतवाली सिविल लाइन स्थित एएमयू कैंपस की लाइब्रेरी कैंटीन में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और मारपीट हो गई. घायलों को तत्काल एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.तो वही इस संबंध में वहां गोली चलने की सूचना भी पुलिस को प्राप्त हुई. स्थानीय पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सुरक्षित किया.वही आरोपियों की सही पहचान करने और घटना का संपूर्ण अनावरण करने के लिए पुलिस की स्पेशल टीमों का गठन कर दिया गया है.तो वही थाने पर प्राप्त तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है.
Post a Comment