24 C
en

National News: राशन कार्ड धारकों के लिए 30 सितम्बर अंतिम तिथि, बंद हो जाएगा राशन

 30 सितंबर 2024 है EKYC ई केवाईसी की अंतिम तारीख




Desk: भारत सरकार राशन कार्ड (ration Card)के सभी सदस्यों का वेरिफिकेशन कराया जा रहा है। जिसके लिए सभी राशन कार्ड धारकों के सदस्यों की ई केवाईसी (E KYC) कराई जा रही है। सभी सदस्यों की केवाईसी अनिवार्य है बिना ई केवाईसी के अब राशन नही मिल सकेगा। साथ ही केवाईसी (E KYC) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिन लोगों ने केवाईसी नहीं करवाई है। उनका नाम राशन से काट दिया जाएगा। ई केवाईसी (E KYC) करवाने के लिए सरकार ने 30 सितंबर 2024 की डेडलाइन घोषित की है यानी आपको 30 सितंबर 2024 से पहले अपने नजदीकी राशन डीलर के पास जाकर ई केवाईसी (E KYC) करवा लेनी है ई केवाईसी (E KYC) करवाने के लिए आपको अपना राशन कार्ड आधार कार्ड और आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है। ई केवाईसी करवाने से आपका राशन कार्ड अपडेट हो जाएगा और आपको राशन भी बिना किसी परेशानी के लगातार मिलता रहेगा। साथ  ही अगर आपके परिवार में कोई सदस्य बढ़ा है तो वह भी आपका राशन कार्ड के लिस्ट में जुड़ जाएगा और उसे भी राशन कार्ड का लाभ मिलेगा।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment