24 C
en

Mau News: नगरी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा में सीएमओ ने मातहतो को दिए जरूरी निर्देश




मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राहुल सिंह  मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिए, चेताया कि बेपरवाही करने पर कार्रवाई की जाएगी, बैठक में सभी सीएससी और पीएससी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, नगरीय पीएससी एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, बीपीएम एवं नगरी स्वास्थ्य केंद्रों के स्टाफ नर्स एवं पीएसआई इंडिया, यूनिसेफ, यूपीटीएसयू  के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया, मासिक प्रगति लाभार्थी एवं सर्विस प्रोवाइडर भुगतान रिपोर्ट की समीक्षा की गई, सीएमओ ने निर्देशित किया कि ब्लॉक स्तर एवं अर्बन स्वास्थ केन्द्रो में डाटा वैलिडेशन कमेटी की बैठक समय से की जाए एवं उसमें सभी हेल्थ इंडिकेटर्स पर ध्यान दिया जाय।

 साथ ही जिले स्तर पर डेटा वैलिडेशन कमेटी की मिटिंग में प्राप्त डेटा पर और ज्यादा ध्यानपूर्वक देखने व चर्चा करने की आवश्यकता है। 

अर्बन में जो दो नए हेल्थ वेलनेस सेंटर शुरू हुए हैं उनकी एच एम आई एस  में अति शीघ्र अपलोड करना शुनिश्चित करें, शहरी  स्वास्थ केन्द्र हर माह परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक करें। साथ ही नियमित अंतराल  दिवस, खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन कर परिवार नियोजन कार्यक्रम को और मजबूत बनाये। 

उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि उन्हें टीबी प्रोग्राम एवं पुरुष नसबंदी करवाने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। बैठक का संचालन शहरी स्वास्थ मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रविंदर नाथ ने किया।


पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि केवल सिह सिसोदिया ने भी स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार और नए क्रियान्वन पर अपने विचार व्यक्त किये।


 इस मौके पर परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल डॉ बी के यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आर एन सिंह, अपर शोध अधिकारी सुनील सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी यूसुफ शाह, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई से अरविन्द वर्मा, अन्जू , प्रशांत शर्मा, सौरभ साहनी मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment