Hello मैं सीबीआई से बोल रहा हूं! खाता साफ, कही आप के पास..
Hello मैं सीबीआई से बोल रहा हूं! खाता साफ, कही आप के पास..
डेस्क : आजकल साइबर ठगी के मामले बढ़ गए हैं। साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगी का शिकार बना रहे हैं आज हम आपको साइबर तो के कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप इन साइबर ठगों के ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं।
ओटीपी से बनाते हैं शिकार
आपको बता दे की साइबर ठग आपको फोन कर ओटीपी के जरिए आपके खातों से पैसे गायब कर सकते हैं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नाम पर ओटीपी मांग कर ठगी कर सकते हैं या पीएम आवास दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बना सकते हैं अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।
ऐसे में ध्यान दें यदि आपको इस तरीके का कोई भी फोन आता है तो तुरंत समझ जाइए कि आप ठगी का शिकार होने वाले हैं ऐसे किसी भी फोन करने वाले को आप अपना कोई भी निजी डेटा या ओटीपी शेयर न करें।
अश्लील वीडियो कॉल (Porn Video Call)
आजकल साइबर ठग एक नए ट्रेंड से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं इस तरीके के मामले में आपको यदि किसी अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आ रही है तो सावधान हो जाएं, अपने फ्रंट कैमरे को बंद करके ही कॉल को रिसीव करें अन्यथा आप कॉल रिसीव होते ही साइबर तो के जाल में फंस जाएंगे। अक्सर इस तरीके के मामले देखे गए हैं कि अनजान नंबर से एक लड़की व्हाट्सएप वीडियो कॉल करती है और उधर से वह खुद नग्न होकर आपको सेक्स के लिए प्रेरित करती है यदि आप उसके झांसे में आ गए और आपने व्हाट्सएप पर आए वीडियो कॉल को रिसीव कर लिया तो आप उनके जाल में फंस गए समझिए, जैसे ही आप वीडियो कॉल रिसीव करते हैं आपके साथ वीडियो कॉल की एक अश्लील वीडियो रिकॉर्डिंग आपके व्हाट्सएप पर भेज कर आपसे पैसे की डिमांड की जा सकती है।
साइबर ठग आपको इस वीडियो को आपके मित्रों व शुभचिंतकों को भेजने के धमकी देकर पैसे की मांग कर सकते हैं। आपने जैसे ही एक बार इन्हें पैसे भेज दोबारा कुछ दिनों बाद यह फिर पैसों की डिमांड करने लगते हैं। यदि गलती से भी आप इस तरीके से इनके जाल में फंस गए हैं तो पैसे भेजने के बजाय तुरंत इसकी शिकायत साइबर क्राईम सेल को करें साइबर क्राईम ( सेल आपकी तुरंत मदद करेगा ।
हेलो मै सीबीआई से बोल रहा हूं
हेलो मैं सीबीआई से बोल रहा हूं आपका बेटा गिरफ्तार हो गया है आपको बता दे आजकल व्हाट्सएप्प कॉल के जरिए सीबीआई के अधिकारी बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। साइबर ठग अपने व्हाट्सएप डीपी पर सीबीआई अधिकारी का स्टेटस या फोटो लगाकर व्हाट्सएप कॉल (whatsapp call) के जरिए कुछ इस तरीके के तरीके अपनाते हैं हेलो मैं सीबीआई से अधिकारी बोल रहा हूं आपका बेटा या आपके परिजन का नाम लेकर बोलेंगे कि वह किसी मामले में गिरफ्तार हो गया है।
अगर इसे बचाना चाहते हो तो फला नंबर पर इतने पैसे भेज दो, अक्सर लोग इस तरीके की काल से घबरा जाते हैं और साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं। यदि आपको इस तरीके की व्हाट्सएप कॉल आती है तो व्हाट्सएप्प कॉल पर विश्वास न करें तुरंत अपने संबंधित परिजन को फोन कॉल के जरिए फोन कर संतुष्ट हो, उसके बाद ही आगे का कदम उठाए। यदि इस तरीके का फोन कॉल्स आपको आता है तो इसकी शिकायत साइबर क्राईम सेल को करें यदि आप ठगी का शिकार हो जाते हैं।
तो भी इसकी शिकायत करें यदि आप 24 घंटे में इसकी शिकायत साइबर क्राईम सेल को कर देते हैं तो आपके पैसे वापस हो सकते हैं।
यहां करें शिकायत
- Cyber Crime Helpline Number - 1930
- ऑनलाइन शिकायत लिंक - https://cybercrime.gov.in/
Post a Comment