सीडीए एकेडमी मथौली में मनाया गया शिक्षक दिवस निर्देशिका ने शिक्षकों का किया सम्मान
वकील अहमद सिद्दीकी
बनकटी, बस्ती..... बृहस्पतिवार को सीडीए एकेडमी मथौली बनकटी में डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस विद्यालय में शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ निर्देशिका अरुणा पाल ने डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर मल्यार्पण एव दीप प्रज्लवलन के साथ किया।
विद्यालय के निर्देशिका अरुणा पाल ने राधाकृष्णन के जीवन, कृतित्व एव व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षक जलती हुई मोमबत्ती के समान होता है, जो स्वयं को जलाकर समाज को प्रकाशित करता है। शिक्षक केवल कक्षा में पढ़ाने वाले नहीं होते, वे हमारे जीवन के मार्गदर्शक भी होते हैं, वे हमारी कमजोरियों को समझते हैं, हमें मोटिवेट करते हैं, और हमारे सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम के बाद निर्देशिका ने शिक्षकों और बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया l और एकेडमी के तरफ से सभी शिक्षकों को उपहार भी वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं व समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
Post a Comment