24 C
en

दुसरे दिन दलदल में फंसी सभी गायों सुरक्षित निकाला गया बाहर

 


कुदरहा। कुदरहा विकास क्षेत्र के कलवारी रामपुर तटबंध के पास मटियरिया गांव के दक्षिण और पूरब दलदल में कुछ बेसहारा पशु फंस गए थे। तीन दिन से बेसहारा पशुओं को फंसा देख ग्रामीणों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया जिसमें से सिर्फ तीन गायों को ग्रामीण दलदल से बाहर निकाल पाए थे बाकी गाय उसी में फंसी थी। अगले दिन फिर बचाव अभियान चलाया गया जिसमे सभी गायों को बाहर सुरक्षित निकाल दिया गया।


       मंगलवार को खबर का संज्ञान लेकर ग्राम पंचायत सचिव गोरखनाथ की देखरेख में ब्लॉक के सफाईकर्मियों और ग्रामीणों ने दलदल में फंसी गायों को निकालने के लिए पहुंचे। बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह गायों को दलदल से बाहर निकाला गया।

जंगली व बिगड़ैल होने के कारण दलदल से गायों को निकालने में कर्मचारियों और ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बचाव कर रहे लोगों पर गायों ने हमला कर दिया जिसमे एक सफाई कर्मी को चोटें भी आई और भगदड़ मच गया। हमले में किसी तरह लोग जान बचाकर भागे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment