सामाजिक, राजनीतिक प्रगति के लिये एकजुट हों नाई समाज के लोग-राजमणि शर्मा
संवाददाता रितिक कुमार बस्ती। शनिवार को राष्ट्रीय नाई महासभा की बैठक अध्यक्षता राम प्रवेश की अध्यक्षता में मुण्डेरवा नगर पंचायत क्षेत्र के लोहदर में सम्पन्न हुई।
बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजमणि शर्मा ने कहा कि नाई समाज को सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक स्तर पर अपनी मजबूती सिद्ध करना होगा। एकजुटता से ही समस्याओं का हल निकलेगा। राजमणि शर्मा ने कहा कि अपने बच्चोें की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें क्योंकि शिक्षा ही वह मार्ग है जिससे विकास के द्वार खुलेंगें। कहा कि अंधविश्वास, कुरीतियों और नशे के चंगुल से समाज को बाहर निकलना होगा। राजेश ठाकुर, डा. कैलाश चन्द्र शर्मा ने बैठक मंें महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
आयोजक एवं राष्ट्रीय नाई महासभा जिलाध्यक्ष इंजीनियर संजय शर्मा ने अतिथियों के स्वागत के साथ ही आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि समाज में जागरूकता ेके लिये महासभा द्वारा समय-समय पर कार्यक्रम चलाये जाते हैं। इस अवसर पर महासभा पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष राजमणि शर्मा का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मधुबाला शर्मा, सुशीला देवी, सुबाष ठाकुर, अशोक कुमार, विजय ठाकुर, रमेश शर्मा, बहरइची प्रसाद, बबलू शर्मा, व्यास मणि शर्मा, हरिशंकर शर्मा, संजय सिंह पटेल, मोहम्मद तौफीक, त्रिजोगी प्रसाद, रामतौल शांत, कृष्ण मुरारी शर्मा, अंगद शर्मा, उमाशंकर, लालमणि,पिंटू शर्मा, प्रदीप शर्मा, राजू शर्मा भारत लाल, महेश शर्मा, अरुण, शैलेश ठाकुर, डॉ जी.पी. नंद,सुनील कुमार, रामचंद्र के साथ ही स्थानीय नागरिक एवं महासभा से जुड़े लोग मौजूद रहे।
Post a Comment