24 C
en

पाही माफी गांव में आल्हा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 


बस्ती: आज विकासखंड विक्रमजोत के छावनी के पाही माफी गांव में आल्हा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आल्हा सुनने के लिए भारी संख्या में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही। इस दौरान डॉक्टर कुलदीप मिश्रा एडवाइजर एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार, विश्वनाथ पांडे बस्ती मंडल NHRAअध्यक्ष ,उमेश दुबे, महेश कुमार त्रिपाठ, लवकुश त्रिपाठी, जयप्रकाश मिश्रा, शैलेंद्र कुमार, देवराज, अनिल कुमार, जयशंकर कोटेदार, शिवपूजन, बब्बू गंदलु सेठ, लालू आल्हा प्रोग्राम मुख्य गायक राम लोट सिंह शेषनाथ सहित  तमाम लोग उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment