पेड़ वाले बाबा ने जूनियर हुक्कुल मकसूद को भेंट किया स्नेक कैचर स्टिक
जूनियर हुक्कुल मकसूद को भी डस लिया था सांप ने
सांपांे को पकड़ने में पिता के रास्ते पर है मकसूद
बस्ती। सामाजिक कार्यकर्ता पेड़ वाले बाबा के नाम से मशहूर गौहर अली से रविवार को सैनिया निकट चिलमा बाजार पहुंच कर स्वर्गीय हुकुल के पुत्र मकसूद उर्फ जूनियर हुक्कुल के घर पहुंच कर उन्हें स्नेक कैचर स्टिक और सेफ्टी शूज भेंट किया। गौहर अली ने बताया कि स्नेक कैचर स्टिक और सेफ्टी शूज से मकसूद उर्फ जूनियर हुकुल सावधानी पूर्वक सांपों को पकड़ कर रेस्क्यू कर सकेंगे। मकसूद को 10 दिन पहले हाथ में सांप काट लिया था और वे जिला अस्पताल में भर्ती थे स्वस्थ होकर वापस घर आए और फिर जनता की सेवा में लग गए हैं। उनके पिता भी सांप पकड़ने का काम करते थे उनकी भी मृत्यु सांप के काटने से हुई थी।
गौहर अली ने बताया कि हर्रैया तहसील के अंतर्गत सांप पकड़ने के लिए जूनियर हुकुल ‘मकसूद’ से उनके मोबाइल नम्बर 9554109911 पर संपर्क कर सकते हैं। वे लगातार यह सेवा दे रहे हैं।
Post a Comment