दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल तथा यूरो किड्स में गणेश चतुर्थी पर कार्यक्रम में का हुआ आयोजन
बस्ती: दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल तथा यूरो किड्स पचपेड़िया रोड शाखा विद्यालय में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अमरमणि पांडेय और प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना पाण्डेय द्वारा गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप-प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । छात्रों ने इस अवसर पर भगवान गणेश जी के जीवन से जुड़ी कहानियाँ और नाट्य मंचन किया । विद्यालय मे चित्रकला प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उपरोक्त कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय के निदेशक अमर मणि पांडेय व प्रधानाध्यापिका श्रीमती अर्चना पांडेय ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ये बच्चे ऐसे ही सौहार्द्र के साथ अपना जीवन व्यतीत करेंगे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की शैक्षणिक समन्वयक श्रीमती दिव्या पाठक एवं विद्यालय के सहयोगी शिक्षक के.बी.श्रीवास्तव अविनाश पांडेय, राम आशीष सर, नीलम चौधरी, लक्ष्मी वर्मा ऋचिका सिंह, पूजा शुक्ला, अंकिता श्रीवास्तव, संजू सिंह, प्रिया श्रीवास्तव, रिया सिंह, सुमन गुप्ता, संस्कृति श्रीवास्तव, आराध्या सिंह, सिदरा फातिमा दिव्या जायसवाल और अवनी गुप्ता ने कार्यक्रम संचालन मे अपना सहयोग दिया ।
Post a Comment