24 C
en

चोरी मामले में एसपी से किया कार्रवाई की मांग

 


बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के मदरा निवासिनी अनारमती पत्नी स्वर्गीय राम प्रकाश ने  पुलिस        अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में अनारमती ने कहा है कि गत 19 अगस्त को रात्रि लगभग 12 बजे गांव के शिवशंकर पुत्र स्वर्गीय नन्दलाल व धर्मराज पुत्र अर्जुन चोरी करने की नीयत से घर में घुस     गये । आहट पाकर आंख खुलने पर उसकी पुत्री सरिता ने टार्च जलाकर देखा तो घर में रखा सामान बिखरा हुआ था और बाक्स में रखा 15 हजार रूपया नकद गायब था। 6 सितम्बर को मामले की सूचना मुण्डेरवा थाने को लिखित तहरीर के द्वारा दिया गया। पुलिस ने चोरी के इस मामले में नामजद तहरीर के बावजूद न तो कोई मुकदमा दर्ज किया न कोई कार्रवाई हुई। अनारमती ने मामले में दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर चोरी का रूपया वापस दिलाने की मांग किया है।  

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment