24 C
en

पशुओं के खान पान रखरखाव का रखे विशेष ध्यान– डॉ बृजेश सिंह

  




बेलहर, संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पशुओं की सुविधाओं को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए शासन से संचालित पशु अस्पताल के साथ ही पशुधन विकास मंत्रालय द्वारा भी जागरूकता अभियान को चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद संतकबीरनगर में निशुल्क डायल 1962 की टीम के द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुजीत सिंह और नोडल अधिकारी डॉ सरवन के दिशा निर्देश पर दिन प्रति दिन  न जाने कितने पशु का उपचार, टीकाकरण से लेकर पशु बीमा तक के बारे के बताया जा रहा है 1962 की टीम में डॉक्टर बृजेश बहादुर सिंह. सूरज कुमार और पायलट बृजेश कुमार के द्वारा UP32EG 3999 की टीम  द्वारा पशुपालकों को जागरूक करने के साथ साथ निःशुल्क चिकित्सा सेवा के बारे में जानकारी दी जा रही है 

डाक्टर बृजेश बहादुर सिंह ने बताया कि हमारी कोशिश यही रहती है कि पशुपालकों को घर पर बेहतर व विशेष सेवा मिल सकें,   

गर्मी के समय में पशुओं को संतुलित आहार के साथ साथ हरे चारे की अधिक मात्रा उपलब्ध कराना चाहिए। इसके दो लाभ हैं एक पशु अधिक चाव से स्वादिष्ट एवं पौष्टिक चारा खाकर अपनी उदरपूर्ति करता है तथा दूसरा हरे चारे में 70-90 प्रतिशत तक पानी की मात्रा होती है, जो समय-समय पर जल की पूर्ति करता रहता है। गर्मी में प्रमुख रूप से पानी की कमी नही होनी चाहिए।बढ़ती गर्मी के कारण पशुओं को कम से कम में सुबह और देर शाम को नहलाना चाहिए। पशुओं को दिन में 3 से 4 बार ताजा एवं साफ पानी पिलायें। गर्मियों में दूध का उत्पादन कम होने लगता है इसलिए दुधारू पशुओं को रोजाना कैल्शियम देना चाहिए। पशुओं के लिए बोये गये चारे जैसे मक्का, ज्वार, बाजरा देना चाहिए।किसी तरह की हो परेशानी चिकित्सक से सलाह ले। पशु पालक दिनेश कुमार, हरिश्चंद्र ,मैना देवी, सुक्खू आदि ने चिकित्सक के कार्य को बेहतर बताया।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment