24 C
en

नवागत खंड विकास अधिकारी बहादुरपुर के खिलाफ प्रधान संघ अध्यक्ष सचिन दुबे ने खोला मोर्चा

 

बस्ती । विकासखंड बहादुरपुर के नवागत खंड विकास अधिकारी गणेश दत्त शुक्ला के खिलाफ प्रधान संघ अध्यक्ष सचिन दुबे ने भारी संख्या में प्रधानों के साथ ब्लॉक मुख्यालय पहुंच कर ब्लॉक भवन के मुख्य द्वार पर ताला बंद कर खंड विकास अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बताया कि नवागत खंड विकास अधिकारी नरेगा मजदूरों की संख्या घटाने अर्थात 20 से 25 मजदूरों का ही मास्टररोल जारी करना चाहते हैं और कमीशन बढ़ाना चाहते हैं।



इससे ग्राम प्रधानों पर और अतिरिक्त भार पड़ेगा जिससे ग्राम पंचायत का विकास बाधित होगा और सरकार की मंशा  साकार होने से वंचित रह जाएगी इस पर नाराज होकर ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की  इनके स्थानांतरण होने तक विकास कार्य को न करने हेतु ग्राम प्रधान लामबंद हुए प्रधान संघ अध्यक्ष सचिन दुबे ने बताया कि नवागत खंड विकास अधिकारी का स्थानांतरण जब तक नहीं होगा तब तक हम लोग धरना जारी रखेंगे इसी क्रम में खंड विकास अधिकारी ने बताया कि मेरे द्वारा ग्राम प्रधानों से वार्ता के दौरान यह कहा गया कि आप लोग जारी मास्टर रोल पर कार्य कराएं   किंतु प्रधान संघ अध्यक्ष ने अपने ग्राम प्रधानों की पीड़ा को आज मीडिया के समक्ष उजागर करते हुए बताया कि ग्राम प्रधानों का शोषण खंड विकास अधिकारी द्वारा कमीशन के रूप में ग्राम पंचायतों  से किये जाने से ग्राम पंचायत का वास्तविक विकास करने में ग्राम प्रधानों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है वहीं पर उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पूरी तरह से असफल होती हुई दिखाई पड़ रही है कब खत्म होगा विकास खण्ड से कमीशन का खेल यह उच्च अधिकारियों के जांच और कार्रवाई के बाद ही पता चल पाएगा लिए इस धरने में शेर मोहम्मद , अनिल चौधरी अन्नू,शमशेर खान , चन्दन सिंह, अजय चौधरी ,संजय चौधरी,अरविंद सिंह , कुन्दन सिंह ,आशीष सिंह ,निसार खान ,मोहम्मद अरशद ,अभिषेक सिंह , विजय बहादुर ,विजय यादव ,राम प्रीत ,अंबिका यादव ,संतराम अंबेडकर ,फूलचंद दूबे,हैदर अली ,लवकुश यादव ,विशाल चौधरी ,अज्ञाराम चौधरी ,मोहम्मद इमरान ,भीम विक्रम ,वीरेंद्र यादव ,सहित कई अन्य ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment