समाजसेवी तेजा का प्रतिनिधि मंडल ने रामजानकी मार्ग के किनारे स्टॉल लगाकर जुलूस ए मोहम्मदी स०अ० में आए अकीदत मन्दो को कराया जलपान
कुदरहा: इस्लाम के आखिरी नबी हजरत मोहम्मद स०अ० जन्मदिन के अवसर पर समाजसेवी तेजा का प्रतिनिधि मंडल जिभियांव में रामजानकी मार्ग के किनारे स्टॉल लगाकर जुलूस ए मोहम्मदी स०अ० में आए अकीदत मन्दो को जलपान करवाया।
सोमवार को मदरसा अरबिया कादरिया रिजविया वजहुल उलूम के छात्र-छात्राओं ने नौजवान कमेटी के नेतृत्व में जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन किया। समाजसेवी तेजा के प्रतिनिधि मंडल के सदस्य हरिओम मिश्रा शिवम मिश्रा कमलेश मिश्रा विवेक मिश्रा सुभाष मिश्रा सारस मिश्रा अतुल मिश्रा और मेराज अहमद सदरुद्दीन अंसारी ने जुलूस में आए हुए लोगों का स्वागत किया और बच्चों को कोल्ड ड्रिंक बिस्कुट नमकीन वितरण किया।
Post a Comment