छरदही में हुई चोरी में मुकदमा पंजीकृत, तलाश में जुटी पुलिस
कुदरहा। कलवारी थाना क्षेत्र के छरदही गांव मे हुए चोरी के मामले मे कलवारी पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर मामले मे छानबीन कर रही है।
छरदही गांव निवासी त्रिलोकी नाथ दूबे के घर का सीढी के दरवाजे को कटर मशीन से काट कर घर में घुस कर आलमारी काट कर दो लाख नगदी व बीस लाख के जेवरात ले कर फरार हो गए थे। उहोने बताया कि लड़की की शादी का भी जेवर खरीदा गया था। घर में कुछ भी नही बचा। गांव में लगातार चोरी की घटना से ग्रामीण दहशत में है। पुलिस व गांव के लोग घूम-घूम कर सीटी बजाते हुए पहरेदारी कर रहे है।
Post a Comment