01n
8.83 C
Mau
Saturday, January 25, 2021

जूनियर हाईस्कूल नगर और प्राथमिक विद्यालय खुटहन को मॉडल स्कूल के रूप में किया जाएगा विकसित



बस्ती:  नगर पंचायत नगर स्थित जूनियर हाईस्कूल को पी० एम० श्री योजना में चयन हेतु यूपी के महानिदेशक शिक्षा को भारत सरकार के सचिव ने पत्र लिखा है। नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस विद्यालय को योजना में चयनित कराने के लिए अनुरोध किया था। उक्त जानकारी देते हुएं नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने बताया है कि क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल नगर और प्राथमिक विद्यालय खुटहन को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने की योजना पर कार्य चल रहा है। नगर पंचायत द्वारा अनेक योजनाओं से इस विद्यालयों में निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी को 09 सितंबर को पत्र लिख कर नगर के जूनियर हाईस्कूल को पीएम श्री योजना में चयन कराने का अनुरोध किया था। भारत सरकार के अनु सचिव विपेंद्र चंद्र चमोली ने महानिदेशक उत्तर प्रदेश शासन को पत्र भेज कर विद्यालय को चयनित कराने की कार्यवाही का आग्रह किया है। श्रीमती राना ने कहा है कि नगर पंचायत नगर को देश के नक्शे पर अग्रणी स्थान दिलाने के लिए प्रयास जारी रहेगा। स्वस्थ नागर, शिक्षित नगर, स्वच्छ नगर और समृद्ध नगर की कल्पना साकार करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। 

Older Posts
Newer Posts
आबादी क्षेत्र में बढ़ता तेंदुए का आतंक,तेंदुए ने पालतू मवेशी को बनाया निवाला
सीएमएस ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, साफ-सफाई पर जताई नाराजगी
अपनी मांगो को लेकर रोडवेज परिसर से कर्मचारियो ने निकाला जुलूस, सौंपा ज्ञापन

Post a Comment