24 C
en

पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया को किया नमन्

पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया को किया नमन्




बस्ती । बुधवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व राज्यसभा सदस्य बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया को उनके पुण्यतिथि पर याद किया। सपा उपाध्यक्ष जावेद पिण्डारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बाबू शिवदयाल सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व, कृतित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया के जीवनवृत्त से प्रेरणा लेनी होगी।  उन्होने वंचितों, शोषितों और समाज के कमजोर लोगों को उनका हक दिलाने के लिये विपरीत हालातों में संघर्ष किया।  
सपा नेता जावेद पिण्डारी, समीर चौधरी, मो. स्वालेह, कैश मोहम्मद, मोहम्मद सलीम, रणजीत यादव रिन्टू, प्रशान्त यादव आदि ने कहा कि शिव दयाल सिंह चौरसिया ने राष्ट्रीय स्तर पर तमाम जरूरतमंद गरीबों, दलितों ,शोषित समस्त पिछड़े वर्गों को सामाजिक,आर्थिक,शैक्षिक और राजनैतिक रूप से जागरूक करने का कार्य किया। 1929 में श्री शिव दयाल सिंह चौरसिया जी ने “बैकवर्ड क्लासेस लीग” की स्थापना की । 18 सितम्बर 1995 को श्री शिव दयाल सिंह चौरसिया जी हमेशा हमेशा के लिए चिरनिद्रा में सो गये। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।
पुण्य तिथि पर शिव दयाल सिंह चौरसिया को नमन् करने वालों में भोला पाण्डेय, मो0 दाउद, इरशाद खान, आदित्य पाण्डेय, बलवन्त यादव, विशाल यादव, गिरीश चन्द्र, युनुस आलम, जोखू लाल यादव, रमेश कुमार गौतम, विजय प्रताप यादव, विवेक यादव, राहुल कुमार सोनकर, विशाल सोनकर, रामजीत यादव, गौरीशंकर यादव के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment